60 बेड का है कोटवा में बना कोरोना हॉस्पिटल

05 कोरोना पॉजिटिव एडमिट हैं यहां, एक प्रयागराज, तीन प्रतापगढ़ व एक कौशांबी का

01 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है अभी तक प्रयागराज में

इतनी टीम

24 कुल स्टाफ लगाए गए हैं

06 डॉक्टर्स हैं इसमें शामिल

03 शिफ्ट में आठ घंटे ड्यूटी

एक शिफ्ट में इतना स्टाफ

02 डॉक्टर

02 स्टाफ नर्स

01 फार्मासिस्ट

01 लैब टेक्नीशियन

01 वार्डब्वाय

------------

-प्रतापगढ़ और कौशांबी के मरीजों को भी कोटवा एट बनी में बने कोरोना हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

-प्रयागराज के एक पॉजिटिव मरीज को भी एडमिट करके शुरू किया इलाज

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयासों के साथ-साथ इलाज के लिए भी प्रशासन लगातार प्रयासरत है। सोमवार को कोटवा एट बनी में बनाए गए कोरोना हॉस्पिटल में पांच कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हुआ। इन पांच मरीजों में एक प्रयागराज में मिला इंडोनेशियाई तब्लीगी है, जबकि प्रतापगढ़ के तीन और कौशांबी का एक कोरोना पॉजिटव है। इलाज के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से यहां सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

60 बेड का है कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीजों के लिए विशेष रूप से कोटवा एट बनी में कोरोना हॉस्पिटल बनाया गया है। इस हॉस्पिटल की क्षमता 60 मरीजों के इलाज की है। यह लेवल वन हॉस्पिटल है, जिसमें कोरोना पेशेंट्स के इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। यहां एडमिट किए गए पांचों कोरोना पेशेंट्स पर एक्सप‌र्ट्स की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही यहां मौजूद मेडिकल स्टाफ को सभी जरूरी एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

एक मरीज मिलने से मचा था हड़कंप

गौरतलब है कि रविवार शाम को प्रयागराज में पहला पॉजिटिव कोरोना पेशेंट पाया गया है। यह व्यक्ति इंडोनेशिया का मूल निवासी है। वह दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने के बाद वापस आया था। इन जमातियों में दो अन्य संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। दोनों संदिग्धों का फिर से सैंपल मांगा गया है।

घर नहीं जाएंगे, होटल में ही रहेंगे डॉक्टर

-कोटवा के कोरोना हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है।

-इनकी सेहत को मद्देनजर रखते हुए किसी को भी 14 दिनों तक किसी को भी घर जाने की परमिशन नहीं होगी।

-जब पहली शिफ्ट में लगा स्टाफ होटल जाएगा तब 24 लोगों की टीम ड्यूटी करेगी।

-सभी डॉक्टर और स्टॉफ अब हबुसा मोड़ स्थित एक होटल में रहेंगे।

-यहां उनके खाने-पीने के साथ ही रहने के सभी इंतजाम किए गए हैं।

-इस व्यवस्था की निगरानी के लिए अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है।

-इसके साथ ही होटल स्टाफ को भी पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है।

Posted By: Inextlive