-मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कल्चरल प्रोग्राम्स से हुई शुरुआत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 65वीं डिस्ट्रिक स्कूल एथलेटिक्स की बुधवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरुआत हुई। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में एमएलसी डॉ.यज्ञदत्त शर्मा तथा अध्यक्षता जेडी, प्रयागराज मंडल दिव्यकांत शुक्ला ने की। कॉम्पिटीशन के दौरान डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने सभी गेस्ट का स्वागत किया। डिस्ट्रिक लेवल एथलेटिक्स कॉम्पिटीशन की शुरुआत कल्चरल प्रोग्राम से हुई। इस दौरान सेंट एन्थोनी ग‌र्ल्स तथा जगत तारन ग‌र्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं के लोकनृत्य की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद महिला सेवा सदन ग‌र्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने पीटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले दिन एथलेटिक्स के अलग-अलग स्पो‌र्ट्स इवेंट में प्लेयर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अलग-अलग कैटेगरी में प्लेयर्स ने दिखाया दम

एथलेटिक्स कॉम्पिटीशन के दौरान प्लेयर्स ने अलग-अलग वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में दूधनाथ नगर उत्तर को फ‌र्स्ट, मिथुन मेजा को सेकण्ड और दीपक सोरांव को थर्ड प्लेस मिला। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सागर सिंह सोरांव को फ‌र्स्ट, अम्बुज यादव बारा को सेकण्ड, बारा के ही शिवदास को थर्ड प्लेस मिला। 600 मीटर सब जूनियर वर्ग बालक में विनोद कुमार चौधरी को फ‌र्स्ट, फरह करछना को सेकण्ड और अनुज कुमार फूलपुर को थर्ड प्लेस मिला। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सोरांव की पूजा पटेल को फ‌र्स्ट, सोरांव की काजल पटेल को सेकण्ड व बारा की माला कुमारी को थर्ड पोजीशन मिला। जूनियर बालिका वर्ग में अंजली पटेल को फ‌र्स्ट, पूनम प्रजापति को सेकण्ड व बारा की सपना सिंह को थर्ड स्थान मिला। इस प्रकार अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित एथलेटिक्स कॉम्पिटीशन में खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर संयोजक बालक वर्ग प्रिंसिपल सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कालेज बृजेश कुमार शर्मा, बालिका वर्ग में प्रिंसिपल ईश्वर शरण इंटर कालेज दिव्या शर्मा समेत खेल सचिव बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, विजया सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive