-रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करके फाइनल आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पहुंची 23976

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए चल रहे आवेदन की प्रक्रिया को लेकर स्टूडेंट्स का उत्साह लॉकडाउन में भी बना हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में अबतक कुल लगभग साठ हजार स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। गुरुवार की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान यूनिसर्विटी की ओर से जारी डेटा के अनुसार अब तक कुल 62956 लोगों ने फार्म भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि ऑन लाइन फाइनल फार्म सबमिशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक कुल 23976 ने स्टूडेंट्स फीस जमा कर चुके हैं।

लॉकडाउन के 15 दिन बाद तक कर सकेंगे आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने दाखिले के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन की कोई लास्ट डेट फाइनल नहीं की है। ऐसे में यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स अपना ऑनलाइन आवेदन लॉकडाउन के खत्म होने के 15 दिनों बाद तक कर सकेंगे। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने की संख्या में अभी काफी इजाफा होने की उम्मीद जताई गई है।

कोर्स रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिशन

आईपीएस यूजी व पीजी 8210 359

बीएएलएलबी हॉनर्स 3685 1918

एलएलबी हॉनर्स 5167 2491

यूजीएटी 30119 14566

पीजीएटी 12867 3033

बीएड 1164 585

एमएड 305 160

एमबीए, एमबीएआरडी 445 228

एलएलएम 994 636

टोटल 62956 23976

Posted By: Inextlive