एयरपोर्ट पर बच्चों को दिया वीआईपी ट्रीटमेंट, पैसेंजर की तरह बच्चों का बना बोर्डिग पास

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने बाल दिवस का दिन प्राथमिक विद्यालय कौडि़हार द्वितीय के बच्चों के लिए यादगार बना दिया। जिन्हें एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की तरह वीआईपी ट्रीटमेंट देने के साथ फ्लाइट की सैर कराई गई।

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने किया वेलकम

एयरपोर्ट डायरेक्टर सुनील यादव ने एयरपोर्ट के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय बरवा कौडि़हार द्वितीय के कुल 43 बच्चों का एयरपोर्ट पर वेलकम किया। बच्चों को टीचर्स के साथ एयरपोर्ट लाया गया। फिर स्नैक्स पैकेट और चॉकलेट दिए गए। जिसके बाद सभी बच्चों को सामान्य पैसेंजर्स की तरह बोर्डिंग पास दिया गया। एसएचए में सुरक्षा जांच के बाद बच्चे एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर पहुंचे। जहां से बस में बैठकर इंडिगो की फ्लाइट में बोर्ड किया। इंडिगो की फ्लाइट में कुछ देर बैठने तथा वायुयान को नजदीक से देखने के बाद बच्चे वापस टर्मिनल पर आ गए। इस दौरान स्टेशन मैनेजर इंडिगो विपुल काले, प्रधानाध्यापक पंकज सिंह, विनीता सोनी, मीनू सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रयागराज एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी बच्चों को भी चाकलेट देकर वेलकम किया गया।

Posted By: Inextlive