-एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में वैज्ञानिक बनना है अंकित सपना

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिटी के मेधावी हमेशा ही अपनी प्रतिभा से शहर का नाम रौशन करते रहे हैं। कोरांव के रहने वाले छात्र अंकित पांडेय ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट में ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल करके शहर का मान बढ़ाया है। अंकित का सपना है कि वह एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में साइंटिस्ट बनें। कोराव केगांव बेलहा, खीरी निवासी अंकित के पिता धर्मराज पांडेय प्रयागराज के सांसद प्रो। रीता बहुगुणा जोशी के कार्यालय प्रभारी हैं। जबकि अंकित की मां किरण पांडेय गृहणी हैं। अंकित की सफलता पर परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

सेल्फ स्टडी को दिया श्रेय

कड़ी मेहनत से सफलता की कहानी लिखने वाले अंकित ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय लगातार सेल्फ स्टडी को जाता है। साथ ट्रांस पीजी एजुकेशन और उनके पैरेंट्स व टीचर्स की गाइडेंस भी काफी इंपॉर्टेट रही। मार्गदर्शन है। अंकित की प्रारम्भिक शिक्षा गांव से हुई। इसके बाद उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय सीओडी छिवकी से हाईस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी साथ स्कूल में टॉप किया। अंकित वर्तमान में शुआट्स के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की लास्ट सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive