अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में चौथे दिन कलाकारों ने दी मोहक प्रस्तुतियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगीत के सात सुरों के संग्राम में जीत हमेशा सुरों की होती है। कलाकर अपनी मेहनत के दम पर मजबूती से अपनी दावेदारी करते है। ऐसा ही नजारा प्रयाग संगीत समिति की ओर से आर्गनाइज देशराज डॉ। मेजर रणजीत सिंह की स्मृति में चल रहे 60वीं अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में देखने को मिली। जहां पर कलाकारों ने अलग-अलग कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने के लिए दावेदारी पेश की। गुरुवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता के दौरान वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, पश्चिम बंगाल, लखनऊ, मेरठ, बिहार, जौनपुर, दिल्ली और फरीदाबाद आदि शहरों से आए 127 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने भजन, गीत, गजल, लोक भाव नृत्य, सिंथसाइजर, कथक, तबला, वायलिन आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के बाद घोषित हुए परिणाम

प्रतियोगिता के चौथे दिन की शुरुआत समिति के निबन्धक प्रदीप कुमार व अन्य गेस्ट द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के बाद परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम आने वालों में शिवानी तिवारी, आयुषी राय, श्रुति तिवारी, आराध्या सचदेव, करिश्मा, अनिका मुखर्जी, समृद्धि गौड़, भावना भारती, अंशिता सांई, कन्हैया पाण्डेय, कार्तिकेय शंकर, नारायणी पाण्डेय, वर्णिका राणा, वंशिका शर्मा, वैष्नवी त्रिपाठी, अनुष्का शर्मा, प्रज्ञा त्रिपाठी, वासुदेव पाण्डेय, शुभव सरकार, अभिषेक तिवारी, शुभम पटवा, शैर्य वर्धन सिंह, शिवांश मिश्रा व शुभम वर्मा शामिल रहे। द्वितीय व तृतीय पोजिशन हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल रहे। कार्यक्रम समापन के मौके पर निर्देशक देवेन्द्र सिंह, सहायक रजिस्ट्रार बृजेश पाण्डेय, सहायक निदेशक शंकरी गुहा, सहायक निदेशक महेश्वर दयाल, नवीन कुमार, बनवारी लाल, महेश जयसवाल, श्रवण कुमार भट्ट, डॉ। मंजू श्रीवास्तव, विजय कुमार, अतुल चौरसिया, अमित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive