-दो दिवसीय फंक्शन सार्थक-2019 के पहले दिन स्पो‌र्ट्स और बाल मेले का हुआ आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आर्य कन्या इंटर कॉलेज में दो दिवसीय एनुअल फंक्शन सार्थक-2019 का आगाज हुआ। इस मौके पर पहले दिन स्पो‌र्ट्स एक्टीविटी और बाल मेले का आयोजन किया गया। एनुअल फंक्शन की शुरुआत चीफ गेस्ट डीआईजी केपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आनंद मिश्रा महाप्रबंधक बीएसएनएल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर गेस्ट्स का वेलकम मैनेजर पंकज जायसवाल ने किया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान रवीन्द्र नाथ ने की। इसके बाद ग‌र्ल्स ने वेलकम सांग और राजस्थानी डांस पेश किया। इस दौरान प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के लिए गुब्बारा दौड़, चम्मच दौड़ आदि का आयोजन हुआ।

नारी शिक्षा के लिए विकास जरूरी

समारोह के मौके पर चीफ गेस्ट डीआईजी केपी सिंह ने स्वामी दयानंद सरस्वती के अथक प्रयास द्वारा नारी शिक्षा के विकास के लिए किए काम की तारीफ की। विशिष्ट अतिथि आनंद मिश्रा ने बच्चों के तनाव रहित विकास पर बल दिया। संचालन आशा श्रीवास्तव तथा वंदिता अस्थाना ने किया। इसके बाद टीचर्स और लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच रोमांचकारी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल सुधा रानी श्रीवास्तव ने आए हुए गेस्ट्स का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अर्चना जयसवाल, सलोनी अग्रवाल, सुधा श्रीवास्तव, रैहां समेत अन्य टीचर्स मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive