तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, 24 घंटे का अल्टीमेटम, राहत न मिलने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बांध के नीचे संगम तट पर गुरुवार को सेना के अधिकारियों व जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीर्थ पुरोहितों के चौकी और छावनी पर बुलडोजर चला दिया। पुरोहितों के चौकियों व बैठने के स्थान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे प्रयागराज के तीर्थपुरोहितों में जबर्दस्त आक्रोश है। तीर्थपुरोहितों ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसमें मुआवजे की मांग के साथ की गई है। साथ ही कहा गया है कि अगर उन्हें फिर से नहीं बसाया गया तो वे बड़े हनुमान मंदिर के पार्क में धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन को बाध्य होंगे।

24 दुकानें ही पाई गई थीं वैलिड

संगम क्षेत्र में अवैध कब्जा करने के साथ ही अवैध तरीके से दुकाने लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की प्लानिंग सेना व एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पिछले कई दिनों से की जा रही थी। इसके तहत यह पाया गया था कि संगम व परेड एरिया में केवल 24 दुकानें ही वैलिड हैं। इसके आधार पर अन्य अवैध दुकानदारों व कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई थी कि वे अपनी दुकानें हटा लें। अब तीर्थ पुरोहितों में इस एक्शन को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। उन्होंने अपनी बात उठाते हुए कहा है कि हमारी मांगों पर जल्द से जल्द सुनवाई की जानी चाहिए।

Posted By: Inextlive