-जांच करने गयी थी टीम, अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर लोगों ने पीटा

PRAYAGRAJ: औद्योगिक एरिया के मुंगारी गांव में बिजली विभाग की टीम निर्माणाधीन मकान में विद्युत कनेक्शन को चेक करने पहुंची। यहां कटिया मारकर बिजली यूज कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई तो मकान मालिक ने शोर मचाकर भीड़ जुटा ली। जुटे लोगों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को घेरकर लिया। जब तक अधिकारी कुछ समझ पाते तब तक लोग उनके ऊपर टूट पड़े। लोगों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं उनके सरकारी कागजात को भी फाड़ दिया। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो अधिकारियों के सरकारी मोबाइल पटककर तोड़ दिया। अधिकारी व कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे।

चार नामजद आठ अज्ञात पर केस

जान बचाकर अधिकारी थाने पर पहुंचे। विभाग के अधिकारी ने आठ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की सुबह विद्युत अधिकारियों की एक टीम अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार जाखनवाल और एसडीओ रामनरेश के नेतृत्व में मुंगारी गांव पहुंची। देखा कि यहां निर्माणाधीन मकान से कटिया लगाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। अधिकारियों ने जब मकान मालिक धर्मराज सिंह से कटिया के बाबत पूछताछ की तो मकान मालिक उनसे दु‌र्व्यवहार करने लगा। देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा। मकान मालिक ने आवाज देकर आसपास के लोगों को जुटा ली। किसी तरह टीम वहां से जान बचाकर भागी और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

Posted By: Inextlive