-बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय स्कूल का जारी किया शैक्षिक कैलेण्डर

PRAYAGRAJ: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के लिए 2020 के छुट्टियों का कैलेंडर गुरुवार को जारी कर दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि अवकाश तालिका के अलावा कोई भी अवकाश मान्य नही होगा। उप सचिव, उत्तर प्रदेश, बेसिक शिक्षा परिषद अनिल कुमार के अनुसार जारी कैलेंडर 2020 में परिषदीय स्कूलों में 115 दिन अवकाश और 250 दिन पढ़ाई होगी। त्योहारों व जयंती के 34 अवकाश, 21 मई से 30 जून तक यानी 40 दिन का ग्रीष्मावकाश है, जबकि 41 दिन रविवार को स्कूल बंद रहेंगे।

महिला शिक्षक को मिलेगा पांच अतिरिक्त अवकाश

घोषित पांच छुट्टियों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर डीएम सिर्फ दो दिन का अधिकतम अवकाश दे सकते हैं। मुस्लिम त्योहार चंद्र दर्शन के अनुसार बदल सकते हैं। हरितालिका तीज, करवा चौथ, संकट चतुर्थी, हलषष्ठी व अहोई अष्टमी में केवल शिक्षिकाओं को ही अवकाश दिया जाएगा। वहीं एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक एवं एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित किया जायेगा।

Posted By: Inextlive