-लोक सेवा आयोग पर पांचवें दिन भी जारी रहा अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसेवा आयोग पर हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय के रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे। क्रमिक अनशन में शामिल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए प्रतियोगी मोर्चा के विक्की खान ने कहा कि आज केस डायरी पर हाईकोर्ट में सुनवाई थी। इसमें कोर्ट ने आयोग के केस को खारिज करते हुए केस डायरी देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने कहा कि केस डायरी और एलटी हिंदी और सोशल के रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं है। आयोग चाहे तो रिजल्ट जारी कर सकता है।

चेयरमैन से शीघ्र रिजल्ट जारी करने की उठाई मांग

विक्की खान ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष से पिछली मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था कि केस डायरी के लिए हाइकोर्ट में अपील की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि केस डायरी आयोग को मिले या ना मिले दोनों ही कंडीशन में हिंदी और सोशल का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जब केस डायरी पर फैसला आ गया है तो आयोग के अध्यक्ष को शीघ्र रिजल्ट घोषित कर देना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive