-चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज, जल्द काउंसलिंग की उठायी मांग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। विज्ञापन संख्या 47 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनित अभ्यर्थियों ने तीन महीने बीतने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने को लेकर गुस्सा जताया। अभ्यर्थियों ने शीघ्र काउंसलिंग कराने और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर विभाग की ओर से मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई तो वह आमरण अनशन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

30 विषयों के जारी हो चुके हैं रिजल्ट

एडेड डिग्री कॉलेजों में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 47 के अन्तर्गत परीक्षा और इंटरव्यू का हुआ था। आयोग की तरफ से कुल 1150 पदों के लिए कराए गए इंटरव्यू के दौरान अभी तक 35 विषयों में 30 का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। इसके बाद से अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने के बाद नियुक्ति पत्र जारी होने का इंतजार है। लेकिन निदेशालय की ओर से अभी तक काउंसिलिंग शुरू नहीं की गई है। ऐसे में अभ्यर्थी काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं। इन अभ्यर्थियों ने अपनी मांग जल्द से जल्द पूरी करने की आवाज उठाई है।

Posted By: Inextlive