23 सेंटर्स बनाए गए हैं सिटी में

333 सेंटर्स हैं इलाहाबाद रीजन में

3,30,000 कुल स्टूडेंट्स हैं रीजन में

1,90,000 हैं दसवीं के स्टूडेंट्स

1,40,000 हैं बारहवीं के स्टूडेंट्स

-पहले दिन दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट की होगी परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन की दसवीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स का शनिवार 15 फरवरी से आगाज हो रहा है। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सीबीएसई की 2019-20 की बोर्ड परीक्षा के लिए इलाहाबाद रीजन में कुल 333 सेंटर्स बनाए गए हैं। यहां पर दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। रीजनल सेकेट्री श्वेता अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा को सही ढंग से कराने और किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक जिले के को-ऑर्डिनेटर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रीजन में करीब 3,30,000 स्टूडेंट्स

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इलाहाबाद रीजन में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल तीन लाख 33000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड परीक्षा के दौरान रीजन में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 1,90,000 है। इसमें प्राइवेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2000 है। वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,40,000 है। इसमें 12000 स्टूडेंट्स प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

सिटी में 23 सेंटर्स पर होगा एग्जाम

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयागराज जिले में कुल 23 सेंटर्स बनाए गए है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 26000 है। इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 15000 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 11000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रीजनल सेकेट्री श्वेता अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न हो उसके लिए सभी निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive