-सीबीएसई ने टीचर्स, स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स को भी मंत्र

PRAYAGRAJ: लॉकडाउन के चलते पूरा देश बंद है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। वहीं पैरेंट्स और टीचर्स भी परेशान हैं। स्कूल बंद हैं तो बाहर निकलने पर मनाही है। ऐसे में सीबीएसई के सेक्रेट्री ने स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स और पैरेंट्स के लिए भी कई टिप्स जारी किए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी को पॉजिटिव रहते हुए खुद को अपडेट करना चाहिए। यह मौका स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

सभी के लिए है गोल्डन अपॉच्र्युनिटी

-लॉकडाउन का यह समय बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स सभी के लिए गोल्डन अपॉच्र्युनिटी लेकर आया है।

-सबसे पास असीमित समय है। इस दौरान वह इंटरनेट का यूज करते हुए बहुत कुछ सीख सकते हैं।

-बच्चों के लिए तो पूरा घर ही लर्निग सेंटर हो सकता है। वहीं टीचर्स के लिए भी खुद को अपडेट करने का यह सबसे खास मौका है।

-ऑनलाइन टीचिंग, ई-कंटेंट, खुद के वीडियोज, लेसन प्लान और असाइनमेंट्स के क्षेत्र में टीचर्स स्पेशियलिटी हासिल कर सकते हैं।

मेडिटेशन और एक्सरसाइज से करें दिन की शुरुआत

-इस दौरान अपने दिन की शुरुआत योग और एक्सरसाइज से करें।

-बच्चों को घर के जरूरी कामों की जानकारी नहीं होती है।

-ऐसे में यह बेहतर समय है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे काम भी सीख लें।

-इसमें कमरे की सफाई, बेडिंग, क्लीनिंग, बाथरूम की वाइपिंग उनसे कराई जा सकती है।

-आलमारी से कपड़े निकालने, पुराने कपड़ों को धोने एवं सुखाने, जूतों की पॉलिश करने, कापी किताबों की डस्टिंग भी बच्चों से ही कराएं।

-इससे बच्चों में मेहनत के काम में लगे लोगों के प्रति सम्मान बढ़ेगा साथ ही खुद को भी अलग अनुभव मिलेगा।

पूरे करें शौक

-अक्सर पढ़ाई के चक्कर में स्टूडेंट्स अपने शौक पूरा नहीं कर पाते हैं। वजह, उनक पर पढ़ाई को लेकर हमेशा प्रेशर रहता है।

-ऐसे में उनके पास यह समय खुद के शौक पूरे करने का भी है।

-स्टूडेंट्स म्यूजिक, डांस, ड्रामा, भाषण, थिएटर, ड्रेस डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, रोबोटिक्स जैसे अन्य कोर्सेज ऑनलाइन ज्वॉइन कर सकते हैं।

-इनकी छोटी-छोटी वीडियोज बनाकर वह अपने दोस्तों या रिलेटिव्स को भी भेज सकते है। इससे बच्चों के अंदर कांफिडेंस बढ़ेगा।

लॉकडाउन के कई पॉजिटिव ऑस्पेक्ट्स भी हैं जरूरत है कि इसे बेहतर ढंग से लेते हुए खुद को अपडेट करें। यह टिप्स स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों को बेहतर बनाने में हेल्पफुल होंगे।

-अनुराग त्रिपाठी

सेक्रेट्री, सीबीएसई

Posted By: Inextlive