पिपरी में समाधान दिवस पर कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

ALLAHABAD: ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश कमिश्नर राजन शुक्ला ने दिया। उन्होंने गांव और खतौनी का नियमित निरीक्षण न करने वाले और कार्य में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों को दंडित करने का निर्देश दिया। शनिवार को कौशांबी के पिपरी थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर पहुंचे कमिश्नर ने भूमि विवाद के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए ये निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ डीआईजी विजय यादव सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

सात शिकायतों का निस्तारण

समाधान दिवस पर पहुंचे कमिश्नर राजन शुक्ला ने कुल सात शिकायतों का निस्तारण किया। उन्होंने अवैध कब्जों एवं भूमि विवाद से जुड़े फरियादियों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण भी किया। कमिश्नर ने उप जिलाधिकारी एवं सीओ के नेतृत्व में राजस्व टीम भेज कर कई जमीनों की पैमाइश करायी और कब्जा दिलवाया। उन्होंने रोशन लाल, पुरूषोत्तम सिंह के भूमि विवाद संबंधी मामले में लेखपाल अजय सिंह के अनभिज्ञ होने पर कड़ी फटकार लगायी। भगवतपुर की सोनी पत्‍‌नी सोने लाल की जमीन पर अवैध रुप से मकान बनाए जाने की जानकारी लेखपाल को न होने पर उन्होंने मौके पर जाकर कब्जा हटवाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive