PRAYAGRAJ: डीएचएफएल घोटाले के विरोध में जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को करेली पॉवर हाउस के सामने प्रदर्शन किया। ऊर्जा मंत्री से इस्तीफा की मांग की गई। इस अवसर पर अरशद अली ने कहा कि यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश और अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद व प्रदेश अध्यक्ष रेहान खालिद के आह्वान पर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खि़लाफ आवाज उठाई जा रही है। प्रदर्शन में परवेज आलम, राजू नुरुल कुरेशी, शकील, आलमगीर, अफरोज खान, आदिल खान, साद अहमद, छोटू भाई, इरफान, अब्दुल हमीद आदि शामिल रहे।

थाली में प्याज रख कर किया विरोध प्रदर्शन

आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेसियों ने सिविल लाइंस में प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षा निदेशालय चौराहे पर पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में पत्र बांटा। इस दौरान थाली में प्याज लिए कांग्रेसी नेताओं ने बढ़ी दर के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि रिटेल मार्केट में प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जा रहा है। जमाखोरों और कालाबाजारी करने वाले बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के कारण महंगाई बढ़ी है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदर्शन करने वालों में हसीब अहमद, पूनम सिंह, चमन रावत, सिब्बतैन बब्लू, मो। हसीन, राकेश श्रीवास्तव, मो। शाहिद आदि लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive