-शादियां कैंसिल होने से डीजे और रोड लाइट वालों को लाखों का नुकसान

-आगामी सीजन के लिए पूंजी लगाकर की थी तैयारी, डूब गई लागत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना और लॉकडाउन के चलते शादियों के मुहूर्त पर ग्रहण लग चुका है। इसका सबसे बैड इंपैक्ट डीजे, रोड लाइट और बैंडबाजे वालों पर पड़ा है। 14 अप्रैल से शुरू होने वाले शादियों के सीजन के लिए इन सबने खूब तैयारियां की थीं। लाखों रुपए लगाकर सामानों का अपडेशन कराया था। लेकिन कोरोना के चलते अप्रैल क्या, मई और जून तक की शादियां कैंसिल होने से इन सभी के अरमानों पर पर पानी फिर गया है। अनुमान है कि इन सभी को करीब 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

करोड़ों का नुकसान

600 डीजे और रोड लाइट कंपनियां हैं करीब पूरे शहर में

40,000 रुपए तक में एक शादी के लिए डीजे और रोडलाइट की होती है बुकिंग

28 शुभ लग्न हैं अप्रैल, मई और जून के महीने को मिलाकर

11 लाख तक घाटा होगा एक डीजे-रोडलाइट वाले को अगर 28 लग्न में नहीं बजा डीजे

600 डीजे और रोडलाइट कंपनियों की अप्रैल, मई, और जून के लग्न में एक भी बुकिंग नहीं की तो टोटल घाटा 50 से 60 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

मजदूरों का भी नुकसान

25 मजदूर तक लगाए जाते हैं एक शादी बुकिंग में डीजे और रोडलाइट कंपनियों द्वारा

50 तक पहुंच जाती है डिमांड और बुकिंग अमाउंट के हिसाब से मजदूरों की संख्या

400 रुपए तक दी जाती है एक मजदूर को इस दौरान मजदूरी

11,200 रुपए का नुकसान एक मजदूर का होगा अगर नहीं हुई 28 शुभ लग्नों में बुकिंग

कोरोना महामारी की वजह से जबर्दस्त नुकसान हुआ है। अप्रैल महीने की सभी बुकिंग फिलहाल कैंसिल है। मई व जून के बुकिंग को भी कैंसिल ही मान रहे हैं। इस दौरान लेबरों का ध्यान रखना पड़ रहा है।

-सुधीर गुप्ता

संचालक, देलही डीजे

बैरहना

इस गर्मी में शादियां होने के आसार न के बराबर हैं। जो लोग नवंबर-दिसंबर के लग्न में बुकिंग के लिए राजी होंगे, उनके एडवांस को एडजस्ट किया जाएगा। नहीं तो फिर पैसा वापस करना ही पड़ेगा।

-अनिल कुमार सोनकर

संचालक हरी डीजे

कटरा

गर्मी के लग्न के लिए डीजे और रोडलाइट को रेनोवेट करवाया था। नए-नए डिजाइन में रोडलाइट की चमक दिखती है तभी बुकिंग ज्यादा होती है। अब तो पैसा भी फंस गया वहीं इनकम भी गई।

-आकाश पाल

संचालक आकाश डीजे एवं रोड लाइट

कर्नलगंज

कोरोना महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया है, जिसमें हम डीजे वाले भी शामिल हैं। नुकसान का आंकलन लगा पाना भी मुश्किल है। अप्रैल तो पूरा गया, मई-जून की बुकिंग पर भी संशय है।

-संजय अग्रवाल

संचालक संजय डीजे एवं रोड लाइट

लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, कटरा

Posted By: Inextlive