-मुनव्वर शाह बाबा मजार हिम्मतगंज में लगा एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

-मरीजों को दुआओं के साथ दवाओं के महत्व को भी समझाया

PRAYAGRAJ: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा गुरुवार को मुनव्वर शाह बाबा मजार हिम्मतगंज में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण व दुआ से दवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को दुआओं के साथ दवाओं का महत्व समझाया गया। इस दौरान इन लोगों को डिफरेंट टिप्स भी दिए गए। इन्हें समझाया गया कि झाड़-फूंक के साथ-साथ दवाओं की भी अपनी इंपॉर्टेस है। ऐसे में दवाओं को इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए।

दूर-दूर से आए थे लोग

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ। राकेश कुमार पासवान ने भदोही, आजमगढ़, मिर्जापुर, बांदा आदि दूर-दराज क्षेत्रों से आए डिसोसिएशन, ट्रांस एंड पोजीशन, बाइपोलर अफेक्टिव डिसऑर्डर आदि से ग्रस्त करीब 60 मरीजों का ऑनस्पॉट ट्रीटमेंट किया गया।

काउंसिलिंग भी की गई

मौके पर मनोचिकित्सक डॉ। अजय मिश्रा ने भी मरीजों की समस्याओं को सुनकर उचित सलाह दी। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ। ईशान्या राज ने करीब 35 लोगों की काउंसिलिंग कर मनोवैज्ञानिक पहलुओं के बारे में बताया। सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर पटेल ने वहां मौजूद मरीजों के फैमिली मेंबर्स को ट्रीटमेंट में उनके रोल के बारे में बताया। शिविर में संजय तिवारी व शैलेश कुमार ने अपना अहम योगदान दिया।

Posted By: Inextlive