-वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी व रात्रि गश्त बढ़ाए जाने के एसएसपी ने दिए निर्देश

-शिकायतों के निस्तारण में मिली शिथिलता पर मिली चेतावनी

PRAYAGRAJ: बढ़ते अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से हुई क्राइम मीटिंग में कई थानेदारों को फटकार मिली। मंगलवार मध्य रात्रि हुई इस मीटिंग में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए। कहा कि किसी भी हाल में अपराधी जेल के बाहर नहीं घूमने चाहिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण की भी इस दौरान समीक्षा की। इस काम में भी कई थानों की स्थिति खराब पाए जाने पर उन्हें चेतावनी मिली है।

पांच थानों को लगाई फटकार

बीमारी से ठीक होने के बाद एक बार फिर एसएसपी सत्यर्थ अनिरुद्ध पंकज एक्शन मोड में नजर आए। मध्य रात्रि हुई क्राइम मीटिंग में उनका रुख काफी तल्ख और शख्स रहा। सूत्र बताते हैं कि सबसे पहले उन्होंने क्राइम कंट्रोल से मीटिंग की शुरुआत की। मऊआईमा, शिवकुटी, सोरांव, करेली और धूमनगंज थाने की स्थिति ठीक न देखते हुए प्रभारियों को उन्होंने खबरदार किया। फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हफ्ते भर में परिवर्तन नजर नहीं आने पर किसी भी कार्रवाई के जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गश्त में भी तेजी लाने के निर्देश उन्होंने सभी थानों को दिए हैं। शिकायतों के निस्तारण में मिली शिथिलता को देखते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी।

Posted By: Inextlive