-यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में टेक्निो कल्चरल फेस्ट में स्टूडेंट्स ने जमकर की मस्ती

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के मेगा टेक्नो कल्चरल इवेंट एनिग्मा 11 में स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के साथ ही सिटी के एमएनएनआईटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, शुआट्स, शंभूनाथ और बीबीएस आदि कालेजेस ने भी सक्रिय रूप से इसमें पार्टिसिपेट किया। इवेंट की शुरुआत यूसीइएम के कैंपस में प्रिंसिपल केएस दुबे, प्रिंसिपल आलोक मुखर्जी, प्रिंसिपल केके मालवीय, डीन बीएन झा, डॉ। संजय श्रीवास्तव, कल्चरण हेड अजय शर्मा, और अन्य डींस की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस मौके पर आरजे नावेद के वीडियो संदेश की प्रस्तुति हुई। जिसके बाद प्रिंसिपल यूसीइआर प्रो। एचपी शुक्ला ने प्रोग्राम के सफल आयोजन को लेकर अपनी बेस्ट विशेज दी। इसके बाद वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी ने स्टूडेंट्स को फेस्ट का पूरा लुत्फ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

लाइव परफार्मेस ने जीता दिल

टेक्निो कल्चरल फेस्ट का मेन अट्रैक्शन दर्शन रावल का लाइव परफार्मेस रहा। चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या दीपदान करते हुए स्टार नाइट की शुरुआत की गई। इसके बाद मास्टर ऑफ सेरेमनी बरतरीआ द्वारा सभी गेस्ट का वेल्कम किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी शानदार डांस परफर्मेस देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रेसिडेंट यूनाइटेड ग्रुप डॉ। जगदीश गुलाटी ने डिप्टी सीएम का बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद दर्शन रावल की आवाज स्टूडेंट्स के सिर चढ़कर बोलने लगी। दर्शन के सुपरहिट नम्बर की प्रस्तुतियों ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्टूडेंट्स ने भी पूरी प्रस्तुतियों को जमकर इंज्वाय किया।

Posted By: Inextlive