इलाहाबाद डीएम ने तहसील समाधान दिवस में करछना तहसील में सुनीं जनता की समस्याएं

ALLAHABAD: करछना तहसील दिवस में मंगलवार को डीएम सुहास एलवाई जमकर गरजे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान समय से करने के आदेश दिए। तहसील समाधान दिवस में सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के आए। डीएम ने इन शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर सुलझाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

बिजली विभाग को तीन दिन का समय

समाधान दिवस में कई शिकायतकर्ताओं द्वारा बिजली से सम्बन्धित समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। इसमें तारों की जर्जर स्थिति, बिजली की कटौती प्रमुख है। इस पर डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि 3 दिन के अन्दर इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाये। तहसील समाधान दिवस में मिड-डे मील की शिकायतें भी सामने आयी। नहरों में पानी की स्थिति ठीक न होने पर फसलों का सिंचाई बाधित होने की बात भी सामने आई। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता से जानकारी ली और जल्द से जल्द सही करने का निर्देश दिया। मौके पर सीडीओ सैमुअल पाल एन समेत एसएसप्री नितिन तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive