-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 71 प्वॉइंट्स के विकास कायरें की समीक्षा बैठक सम्पन्न

PRAYAGRAJ: जिले में सभी लोगों को दवाएं सही ढंग से मिलनी चाहिए। हॉस्पिटल्स में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। यह बातें डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। वह संगम सभागार में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को दवाओं के लिए बाहर न जाना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। आयुष्मान योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना का लाभ उठा चुके लोगों का डेटा मांगा। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के हेडक्वॉर्टर छोड़ने पर सीएमओ से जवाब तलब किया।

छात्रवृत्ति और वृद्धा पेंशन की ली जानकारी

डीएम ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थिंयों की सूची सभी खंड विकास अधिकारियों को 10 दिसंबर तक बनाने के निर्देश दिये। विधवा पेंशन की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी से लेते हुए उन्हें निर्देशित किया कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे, ये सुनिश्चित कर लिया जाय। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए गड्ढ़ा मुक्त सड़कों की जानकारी लेते हुए जनपदस्तरीय अधिकारियों से सत्यापन की जानकारी ली तथा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर जहां कमियां है, उसमें सुधार करें। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों से नई सड़कों की जानकारी भी ली। इस दौरान सीडीओ प्रेमरंजन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive