-डिपो पर ब्रेथ एनालाइजर लगाकर की गई जांच

PRAYAGRAJ: बस में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो। त्योहार में यात्री सुरक्षित सफर करें। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सिविल लाइंस डिपो के एआरएम ने विशेष अभियान शुरुआत की है। बस चलाने से पहले ड्राइवर-कंडक्टर का ब्रेथ एनालाइजर लगाकर चेकअप किया जा रहा है।

शुक्रवार को डिपो में अचानक हुई इस चेकिंग से ड्राइवर और कंडक्टरों के बीच कुछ पल के लिए हड़कंप मचा रहा। हालांकि जांच के दौरान कोई नशे की हालत में नहीं मिला। एआरएम ने कर्मचारियों को बताया कि बस का संचालन निर्धारित गति सीमा के अंदर ही करें। बस संचालन के समय शराब, अन्य मादक पदार्थ, गुटका पान मसाला व बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन न करने की अपील की।

इन नियमों के पालन का आदेश

-बस संचालन के सम पूर्ण वर्दी में रहकर ड्यूटी करें। बस चलाने के दौरान फोन का यूज न करें

-एक्सप्रेस-वे और राजमार्गो पर बस संचालन के दौरान निर्धारित लेन में रहें।

-गलत साइड से ओवरटेकिंग न करें तथा आगे चल रहे वाहन से दूरी बनाये रखें।

-यात्रियों को चढ़ाने व उतारने की स्थिति में मार्ग के बीचोबीच अचानक ब्रेक न लगाएं।

-बस में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत वस्तु ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ आदि न ले जाएं।

-बस में कोई भी पार्सल व अवैध कूरियर लगेज को न लें जाए।

-बसों को मार्ग पर ले जाते समय फ‌र्स्ट एड बॉक्स में आवश्यक दवाएं एवं सामग्री उपलब्ध हो।

-अधिकतम डीजल औसत सुनिश्चित करने के लिये सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन सुनिश्चित करें

त्योहार के समय अधिक से अधिक यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी विभाग की बनती हैं। उसी को विशेष ध्यान में रखते हुए ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

-सीबी राम वर्मा, एआरएम सिविल लाइंस डिपो

Posted By: Inextlive