हॉस्टल प्रशासन ने छात्रावास मद से किया पूरा भुगतान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बिजली के लंबे बकाए को लेकर हमेशा ही चर्चा होती है। यूनिवर्सिटी के विभिन्न हॉस्टलों पर करोड़ रुपए बिजली डिपार्टमेंट का बकाया है। केपीयूसी हॉस्टल ने अपना पूरा बकाया जमा करके मिशाल पेश की है। हॉस्टल प्रशासन की ओर से लास्ट मंथ 17 फरवरी को हॉस्टल पर बिजली विभाग के 21 लाख रुपए की अदायगी कर दी। हॉस्टल अधीक्षक डॉ। हौसला सिंह ने बताया कि लंबे समय से प्रयास चल रहा था। पैसों की व्यवस्था होते ही सबसे पहले हॉस्टल के बकाया बिजली बिल को क्लीयर किया गया।

छात्रों को न हो दिक्कत

हॉस्टल के अधीक्षक ने बताया कि बकाया राशि अधिक होने के कारण कनेक्शन काट दिये जाने की चिंता हर वक्त बनी रहती थी। इसीलिए सबसे पहले बिजली का बकाया क्लीयर किया गया ताकि छात्रों को पढ़ाई में कोई दिक्कत पेश न आवे।

इन हॉस्टलों पर है बकाया

हॉलैंड हॉल 6 करोड़, 47 लाख

एएनझा 78 लाख

सर सुंदरलाल 76 लाख

डायमंड जुबली 47 लाख

पीसीबी 81 लाख

सीनेट हॉल 7 करोड़

इस हॉस्टल में इतने हैं स्टूडेंट्स

हॉलैड हॉल 197

एएन झा 183

सर सुंदरलाल 170

जीएन झा 153

डायमंड जुबली 125

पीसीबी हॉस्टल 180

Posted By: Inextlive