-आग लगने से शिविर में रखा सामान जलकर हुआ खाक

-मौके पर पहुंची दो दमकल की गाडि़यों ने आग पर पाया काबू

PRAYAGRAJ: माघमेला में उस शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई। झूंसी थाना क्षेत्र में स्थित उल्टा किला के समीप एक शिविर से अचानक धुएं का गुबार उठता देखा गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने से शिविर में रखे कीमती सामान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।

अचानक लगी आग

झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि माघमेला क्षेत्र में उल्टा किला के समीप राजस्थान गुन्नौर के देवर्षि नारद धाम के कथावाचक द्वारिका नंदन मिश्र का शिविर लगा हुआ है। वह अपने कैंप से पुल नंबर तीन शुक्रवार की शाम कथा कहने चले गए थे। बताया जा रहा कि अचानक उनके शिविर में आग लग गई। आग लगते ही आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मेला प्रशासन को दी। सूचना पर अग्निशमन दल एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive