-सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हुई घटना से मोहल्ले में दहशत

-खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस देर रात तक मामले की जांच में जुटी रही

PRAYAGRAJ: धूमनगंज एरिया स्थित कसारी-मसारी मोहल्ले में सोमवार को जमकर फायरिंग हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन मोहल्ले के लोग सहम गए। फायरिंग में सरफराज बाल-बाल बच गया। सूचना पर पुलिस पहुंचती इसके पहले हमलावर वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की तहकीकात करने में देर रात तक जुटी रही।

बाइक लड़ने के बाद हुआ विवाद

कसारी-मसारी निवासी सरफराज ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे घर जा रहा था। रास्ते में रोड पर बकरी बंधी हुई थी। इस बीच शकील उसके बेटे की बाइक उसकी बाइक से टकरा गई। उस वक्त तो वह चला गया। आरोप लगाया कि थोड़ी देर बाद दोनों लौटे घर पर आ गए। घर पर दोनों फायरिंग करने लगे। एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाई गई। वह घर के बाहर निकला तो उस पर भी फायरिंग की गई। गनीमत थी कि वह बाल-बाल बच गया। सरफराज ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस केस की जांच में जुट गई है।

सरफराज ने बताया है कि उसके ऊपर शकील नामक शख्स व उसके बेटे ने फायरिंग की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी।

-शमसेर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive