-सिटी की मजिस्दों में मिले विदेशियों के पास से पाया गया टूरिस्ट वीजा

-सरकार हुई गंभीर तो वीजा रूल तोड़ने के मामले में सभी की फंस सकती है गर्दन

PRAYAGRAJ: मरकज अब्दुल्ला मस्जिद मुसाफिरखाना व हेरा मस्जिद में छिपे विदेशी अपने ही बुने जाल में फंसते नजर आ रहे हैं। वीजा एम में इनके द्वारा किया गया गेम महंगा पड़ सकता है। क्योंकि इन सभी ने एक साथ कई गलतियां की हैं। इनमें सबसे बड़ी गलती वीजा के नियमों का उल्लंघन है। उनके पास जिस काम के लिए वीजा है, वह उससे हटकर काम कर रहे थे। यह बात साबित भी हो चुकी है। जिले के अफसरों द्वारा रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जा चुकी है। अगर सरकार ने इसे गंभीरता से लिया तो नियम तोड़ने वालों को जवाब देना मुश्किल होगा।

अब तक मिले 16 विदेशी

-कोरोना ने पूरी दुनिया और देश में कोहराम मचा रखा है। जिले की स्थिति भी बहुत ठीक नहीं है।

-सुरक्षा को लेकर सरकार ने लॉकडाउन की व्यवस्था लागू कर रखी है।

-इन सब के बीच 16 विदेशी यहां मस्जिदों में मिल चुके हैं।

-यह सभी दिल्ली के मरकज में आयोजित प्रोग्राम में शामिल होकर यहां पहुंचे थे।

-इसके बावजूद इन्होंने खुद की जांच कराना तो दूर, यह बताना भी जरूरी नहीं समझा कि वह यहां रुके हुए हैं।

वापस जा पाएंगे या नहीं बताएगा वक्त

मालूम चलने के बाद प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने मरकज अब्दुल्ला मस्जिद मुसाफिरखाना छापेमारी की।

दावा किया गया यहां इंडोनेशिया के सात लोग मिले। इन विदेशियों संग कुल 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।

गुरुवार को गौसनगर के हेरा मस्जिद में रुके थाईलैंड के नौ लोग मिले। इनके पास भी टूरिस्ट वीजा पाया गया है।

-इस बारे में अफसरों ने कहा कि इन लोगों ने एक नहीं कई गलतियां की हैं।

-पहला यह कि वे टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक प्रचार-प्रसार में जुटे थे।

-नियमों के मुताबिक ऐसा करना गलत है। वीजा नियम यह है कि जो व्यक्ति जिस चीज का वीजा लेगा वही काम करेगा।

-वीजा नियम तोड़ने के इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया तो सभी 16 विदेशियों को काफी महंगा पड़ेगा।

-दर्ज मुकदमा फाइनल होने तक अब वे अपने देश जा पाएंगे या नहीं, यह बात कोर्ट या फिर सरकार ही तय करेगी

मस्जिद में मिले लोग जिन पद है मुकदमा

मोहम्मद मदाली सातुन थाइलैंड

हसन पाचो पटानी थाइलैंड

सिथीपांग लिमसिरीपट सातुन थाइलैंड

सुरासकलामूलशक सातुन थाइलैंड

अरसेन थोम्या संगखला थाइलैंड

अब्दुल वारिश इदोरोथाई पटानी थाइलैंड

अपदुनबहाव विमुटीकान सूरतथानी थाइलैंड

अब्दुनलाह मामिंग पटानी थाइलैंड

रोमलीकोले पटानी थाइलैंड

Posted By: Inextlive