-दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने स्कूलों में ऑर्गनाइज किया हेल्थ चेकअप कैंप

-डॉक्टर्स ने आंख, दांत सहित बच्चों के हाइजीन की जांच की

PRAYAGRAJ: इमामी हेल्दी एंड टेस्टी प्रजेंट्स हेल्दी फूड, हेल्दी स्कूल एक्टिविटी के तहत मंगलवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने स्कूलों में हेल्थ चेकअप कैंप ऑर्गनाइज किया। डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों का कम्प्लीट हेल्थ चेकअप किया। इस दौरान बच्चों में डिफरेंट हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स पाई गई। किसी को हाइजीन की प्रॉब्लम थी तो कोई अंडरवेट पाया गया। कुछ बच्चों की आई साइट वीक मिली जिनको आंख का चश्मा सजेस्ट किया गया।

फास्ट फूड की जगह दीजिए हेल्दी फूड

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से मंगलवार को प्रीतमनगर स्थित बाल मित्र स्कूल आईसीएसई विंग और चिल्ड्रेंस च्वॉइस स्कूल में हेल्थ चेकअप कैंप हुआ। एमएलएन मेडिकल कॉलेज और एमडीआई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने यहां बच्चों का चेकअप किया। इस दौरान कुछ बच्चे अंडरवेट पाए गए। लंबाई के हिसाब से उनका वजन कम था। इसी तरह सातवीं और आठवीं क्लास की ग‌र्ल्स में खून की कमी की प्रॉब्लम सामने आई। हालांकि यह संख्या अधिकतम 20 फीसदी ही थी। डॉक्टर्स का कहना है कि पैरेंट्स को बच्चों को फास्ट फूड की जगह हेल्दी फूड देना चाहिए।

समस्या फीसदी

1. दांत में कीड़े और प्रॉपर ब्रशिंग नहीं 50-60

2. विजन प्रॉब्लम 10-20

3. विटामिन ए की कमी 20-25

4. अंडर वेट 10-15

5. हाइजीन प्रॉब्लम 30-40

6. ग‌र्ल्स में एनीमिया 30-40

इन्होंने किया हेल्थ चेकअप

1. डॉ। वीरेंद्र कुमार चौधरी, एमडीआई हॉस्पिटल

2. स्मृति सिंह, एमडीआई हॉस्पिटल

3. डॉ। हेमंत कुमार यादव, एमडीआई हॉस्पिटल

4. डॉ। एसके मोइत्रा, एमडीआई हॉस्पिटल

5. डॉ। मो। परवेज, एमडीआई हॉस्पिटल

6. डॉ। योगिका, एमडीआई हॉस्पिटल

एएन मिश्रा, एमडीआई हॉस्पिटल

7. डॉ। गरिमा सिंह, डेंटल विभाग एमएलएन मेडिकल कॉलेज

8. डॉ। श्वेता चौधरी, डेंटल विभाग, एमएलएन मेडिकल कॉलेज

9. डॉ। मंजूलता सिंह, डेंटल विभाग, एमएलएन मेडिकल कॉलेज

10. डॉ। सूर्यभान सिंह, एमबीबीएस

11. डॉ। अंशू मौर्य- एमबीबीएस

12. हिमांशू पांडेय

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम में स्कूलों का खास सहयोग रहा। बाल मित्र स्कूल की ओर से चेयरमैन चौथराम यादव, डायरेक्टर अर्पण यादव, प्रिंसिपल जोहरा शम्सी, चिल्ड्रेंस च्वाइस स्कूल से सीनियर सेक्शन कोआर्डिनेटर शाहनूर, गरिमा, कोआर्डिनेटर जूनियर सेक्शन शहनाज व शबनम और प्ले सेक्शन कोर्डिनेटर सुप्रिया का नाम शामिल रहा। कैंप के दौरान एमडीआई हॉस्पिटल की ओर से बच्चों के विटामिन ए की गोलियां भी बांटी गई।

Posted By: Inextlive