इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया गया। प्रत्याशियों ने भी मंगलवार को कैंपेन में पूरी ताकत झोंक दी। पूरे दिन कैंपेनिंग चलती रही। वोट डालने के लिए क्रिकेट ग्राउंड पर व्यवस्था की गयी है। सभी वोटर अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वह फुल कोर्ट ड्रेस में आईडी की एक छाया प्रति के साथ ही वोट डालने के लिए पहुंचें।

हाईकोर्ट चुनाव

7815

अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में करेंगे मतदान

17

गेट से मतदान केंद्र तक जाएंगे अधिवक्ता

169

प्रत्याशी आजमा रहे विभिन्न पदों पर भाग्य

28

कुल पद हैं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में गवर्निग काउंसिल समेत

15

गवर्निग काउंसिल के लिए 69 दावेदार मैदान में

मतदान का समय

9.00 बजे से 5.00 बजे तक

मतगणना

21 दिसंबर को होगी

मतदान के लिए नियम कानून

प्रत्येक मतदाता को कोर्ट ड्रेस में आना है जरूरी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाए बगैर किसी भी गेट से नहीं हो सकेगी इंट्री।

पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ में रखना होगा जरूरी

पहचान पत्र पर एडवोकेट रोल न होने पर अधिवक्ता ले सकते हैं जानकारी

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव ओएमआर शीट पद्धति के अनुसार होगा।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी परिचय पत्र की छाया प्रति देने के बाद ही मतपत्र दिया जाएगा।

उम्मीदवार के नाम के आगे बने गोला सर्किल को केवल काली स्याही वाली बाल पेन से ही गोला करना है। नीली स्याही का प्रयोग करने पर ओएमआर शीट कैंसिल माना जाएगा।

मतपत्रों को मोड़े बगैर मतपेटी में डालना होगा।

मतदान के लिए कम्प्यूटर क्रमांक जानना होगा जरूरी

बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस के थ्रू भेजा जा रहा है कम्प्यूटर क्रमांक

मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीसीटीवी कैमरे से मतदान के दौरान की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी। वोटर का कोर्ट ड्रेस में आईडी कार्ड के साथ आना अनिवार्य है।

धरम पाल सिंह

चीफ रिटर्निग ऑफिसर

Posted By: Inextlive