चर्चित जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती, कोर्ट ने तलब किया रिकार्ड

prayagraj@inext.co.in

तत्कालीन विधायक की सरेआम हत्या मामले में लोअर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा पाने वाले करवरिया बंधु हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गये हैं। उन्होंने लोअर कोर्ट के फैसले को चैलेंज किया है। कोर्ट ने अपील पर लोअर कोर्ट से रिकॉर्ड तलब किया है। यह आदेश जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और दिनेश पाठक की बेंच ने अधिवक्ता भुवनराज को सुनने के बाद अपील को विचारार्थ स्वीकार करते हुए दिया है।

1996 में सरेआम हुई थी घटना

बता दें कि 1996 में प्रयागराज के सिविल लाइंस में विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित सहित तीन लोगों की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में करवरिया बंधु बसपा के पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया, भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, बसपा के पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया व उनके रिश्तेदार रामचंद्र आरोपी बनाए गए। सेशन कोर्ट ने ट्रायल के बाद चार नवंबर 2019 को पारित अपने निर्णय में चारों आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अब सेशन कोर्ट के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने अपील को सुनवाई के लिए 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive