व्यापारियों ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, 21 तक चालू होगी मल्टी लेवल पार्किंग

prayagraj@inext.co.in

गाडि़यों की पार्किंग को लेकर बिजनेस पर मंडरा रहे संकट से परेशान सिविल लाइंस के व्यापारियों को मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तात्कालिक राहत दे दी। कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सरदार पटेल मार्ग की दोनों तरफ तीसरी लेन को पार्किंग के तौर पर यूज करने पर फैसला लेने के लिए जिम्मेदारों को अधिकृत कर दिया। इसी मार्ग पर बन रही मल्टी लेवल पार्किंग को 21 तक हर हाल में चालू करने के साथ कोर्ट ने एमजी मार्ग पर पार्किंग शुल्क कम करने पर भी विचार करने का निर्देश नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और प्रशासन को दिया है।

चीफ जस्टिस की बेंच ने की सुनवाई

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस विवेक वर्मा की बेंच ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पीआईएल पर सुनवाई की। कोर्ट ने शहर के ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए फुलप्रूफ योजना तैयार करने का निर्देश दिया और कहा कि नेक्स्ट हियरिंग के दौरान 22 अक्टूबर को इसे कोर्ट में पेश किया जाय। कोर्ट के निर्देश पर अपर महाधिवक्ता ने कमिश्नर प्रयागराज और डीएम प्रयागराज की ओर से हलफनामा दाखिल कर बताया कि कोर्ट के निर्देश के आधार पर 12 अगस्त को बैठक हुई। इसमें ट्रैफिक मैनेज करने के लिए योजना तैयार की गई है। मीटिंग के प्वाइंट्स भी कोर्ट में प्रस्तुत किये गये। कोर्ट ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के पार्किंग स्पेश के कॅमर्शियल यूज पर एतराज जताया और कहा कि इस स्पेश का इस्तेमाल सिर्फ पार्किंग के लिए हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

व्यापारियों की ओर से तर्क

सरदार पटेल मार्ग पर पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है

जबकि सड़क दोनों और 35-35 मीटर चौड़ी है।

सड़क की तीसरी लेन में पार्किंग की सुविधा दी जाए।

सरदार पटेल मार्ग पर स्थित एकमात्र मल्टीलेवल पार्किंग सुविधाओं का अभाव है।

इसके लिए 30 रुपये प्रति वाहन चार्ज किए जाते हैं।

एमजी मार्ग पर प्रति वाहन 50 रुपये वसूले जा रहे हैं

पार्किंग शुल्क काफी ज्यादा है। इसे कम किया जाना चाहिए।

शासन की तरफ से दी गयी जानकारी

्रसिविल लाइंस में ट्रैफिक प्राब्लम का साल्यूशन खोजने के लिए कई स्थानों पर पार्किंग चिह्नित की गई है।

यात्रिक होटल के सामने बनी पार्किग को 21 अक्टूबर तक चालू कर दिया जाएगा

सुभाष चौराहे और एक अन्य स्थानों पर प्रस्तावित भूमि के मुकदमे लंबित होने के कारण यहां पार्किंग व्यवस्था में दिक्कत आ रही है

कोर्ट का डायरेक्शन

नगर निगम और पीडीए महात्मा गांधी मार्ग पर पार्किंग शुल्क कम करने पर विचार करे

जिला प्रशासन को सरदार पटेल मार्ग स्थित मल्टीलेवल पार्किग का मेंटीनेंस कराए

यातायात संकेतों सहित अन्य जरूरी व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।

सरदार पटेल मार्ग पर सड़क पर पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर उसकी मार्किंग की जाए

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पार्किंग स्पेश में गाडि़यां ही पार्क करायी जायं

इसका दूसरा उपयोग मिलने पर संबंधित विभाग नियमानुसार कार्रवाई करें

अदालत की अवमानना की कार्यवाही प्रारंभ करने की छूट

Posted By: Inextlive