टीजीटी 2016 शारीरिक शिक्षा विषय की उत्तरकुंजी पर अभ्यर्थियों को आपत्ति

prayagraj@inext.co.in

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने अक्टूबर माह में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 के तमाम विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम व उत्तर कुंजी जारी की है। चयन बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि यह अंतिम उत्तरकुंजी है इसके बाद आपत्तियां नहीं ली जाएंगी। अभ्यर्थियों को कई विषयों में प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति है, चयन बोर्ड की अनसुनी पर उत्तर कुंजी को अब हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

छह प्रश्नों के जवाब गलत

टीजीटी 2016 शारीरिक शिक्षा विषय के अभ्यर्थी प्रमोद कुमार पाल ने बताया कि इस विषय की लिखित परीक्षा आठ मार्च 2019 को कराई गई थी। बुकलेट 'सी' के प्रश्नों के जवाब पर उन्होंने 26 मार्च को आपत्ति की थी। उसका विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराकर चयन बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी 26 अक्टूबर को जारी की है। उसमें छह प्रश्न ऐसे हैं, जिनके गलत जवाब पर अभ्यर्थियों को अंक मिले हैं। चयन बोर्ड ने जब आपत्ति लेने से इन्कार कर दिया तो उसे हाईकोर्ट में चुनौती दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 16 दिसंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया है।

Posted By: Inextlive