-हेड पोस्ट ऑफिस में होली मिलन में बही कविताओं की बयार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हेड पोस्ट ऑफिस के डाक मनोरंजन क्लब व संगम शोध साहित्य संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर कवि सम्मेलन के दौरान कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षता संगम शोध साहित्य सेवा संस्थान के सचिव प्रख्यात साहित्यकार राम कैलाश पाल प्रयागी ने की। कवि सम्मेलन में वाणी वंदना जनकवि प्रकाश ने की।

इस मौके पर युवा कवियत्री दीक्षा केसरवानी ने अपनी कविता, 'तमाम आदमी जो निडर हो कर बैठे हैं' की प्रस्तुति दी। इसके पहले अतिथियों का स्वागत प्रधान डाकघर राजेश वर्मा ने किया। कवि सम्मेलन में वरिष्ठ नेता टीपी मिश्र, सहायक अधीक्षक एसबी यादव, सीनियर पोस्टमास्टर जेएम पांडे सहित प्रधान डाकघर के कर्मचारी मौजूद रहे।

इन पंक्तियों ने बांधा समां

कल हो गई जो उनसे मुलाकात झमाझम,

फिर हो गई चप्पलों की बरसात झमाझम

-योगेश झमाझम

सियासत नहीं कुछ कभी सोचती है,

तेरा या मेरा घर जलाने से पहले।

मोहब्बत में हर इक खता माफ कर दूं,

अगर मान जाओ मनाने से पहले।

-शैलेंद्र मधुर

हर मुश्किल का हल होता है,

हां थोड़ा मुश्किल होता है।

-योगेंद्र कुमार मिश्र

न मान चाहिए, नहीं सम्मान चाहिए, मुझको तो हरा-भरा हिंदुस्तान चाहिए।

-राम कैलाश पाल प्रयागी

Posted By: Inextlive