वर्ष 2016 में अफ्रीका की जमीं पर आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में यहीं के लड़के ने जीता स्वर्ण

जापान में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी यहां के कई प्रशिक्षणार्थी दिखा चुके हैं अपना जलवा

ALLAHABAD: जूडो में इलाहाबाद का सितारा काफी बुलंद है। 2016 जून में अफ्रीका में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में यहीं प्रशिक्षण ले रहे कुलदीप कुमार ने गोल्ड पदक जीता। हालांकि 2015 तक यहां सुविधाओं का टोटा था, लेकिन अब स्थिति काफी ठीक है।

1992 से इलाहाबाद में शुरुआत

मदनमोहन मालवीय जिला स्टेडियम के कोच संजय कुमार की मानें तो इलाहाबाद में वर्ष 1992 से जूडो की शुरुआत हुई। शुरुआती दौर में यहां जूडो मैट से लेकर किट की कमी थी। पिछले वर्ष यूपी जूडो संघ के सीईओ व अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी मुनव्वर अंजार ने सुधार की शुरुआत की। अब स्टेडियम में काम चलाने भर के उपकरण हैं।

जापान का है राष्ट्रीय गेम

वर्ष 1882 में जापान के प्रो। जियारो कानो ने कोदोकान नामक यूनिवर्सिटी की संरचना की। बताते हैं कि इसी यूनिवर्सिटी से उन्होंने जूडो की शुरुआत की। कुछ समय बाद वहां गए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर इससे प्रभावित हुए और शांति निकेतन आश्रम से देश में जूडो के प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।

बाक्स

नेशनल खेल चुकी बालिका खिलाड़ी

अंजली यादव नेशनल प्लेयर जूडो

रूपम कनौजिया नेशनल प्लेयर जूडो

कुमारी आकांक्षा नेशनल प्लेयर जूडो

पियंका यादव नेशनल प्लेयर जूडो

राखी यादव नेशनल प्लेयर जूडो

कुमारी अर्चना ने जापान में गेम्स कल्चरल प्रोग्राम में खेला

बाक्स

नेशनल खेले बालक जूडो प्लेयर

दिलीप कुमार नेशनल प्लेयर जूडो

सुधीर मौर्या नेशनल प्लेयर जूडो

प्रदीप सिंह नेशनल प्लेयर जूडो

रचित कक्कर नेशनल प्लेयर जूडो

हर्ष शर्मा नेशनल प्लेयर जूडो

मो। अनस खान ने जापान में गेम्स कल्चरल प्रोग्राम में खेला

बाक्स

इलाहाबाद में प्रशिक्षण केंद्र

प्लेस कोच

आर्मी पब्लिक स्कूल कुमारी अर्चना

हंडिया कुसुम यादव

मदन मोहन मालवीय जिला स्टेडियम संजय गुप्ता

नोट: जिले की सभी जीजीआईसी में विभिन्न कोचों के जरिए जूडो प्रशिक्षण

वर्जन

यूपी जूडो संघ के सीईओ ने जब से ध्यान दिया है व्यवस्थाओं सुधार हुआ है। इलाहाबाद के कई बच्चे नेशनल खेल चुके हैं। कुलदीप ने स्वर्ण पदक जीता है।

संजय कुमार गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री, यूपी जूडो संघ व जनरल सेक्रेट्री, जिला जूडो संघ

Posted By: Inextlive