पिस्टल संग पकड़े गए अभियुक्त को छोड़ना प्रभारी निरीक्षक को पड़ा महंगा

क्षेत्राधिकारी की जांच आख्या के आधार पर बुधवार को एसएसपी की कार्रवाई

PRAYAGRAJ: क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी बुधवार को एक्शन मोड में नजर आए। क्राइम ब्रांच के पंद्रह जवानों को लाइन हाजिर करने के बाद उन्होंने करेली थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे विनीत सिंह को भी सस्पेंड कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पर इस कार्रवाई का कारण पिस्टल संग पकड़े गए अभियुक्त को छोड़ना बताया गया। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सीओ द्वारा कई गई जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह कार्रवाई की। एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप है।

कई थानेदारों पर लटक रही तलवार

करेली थाने का चार्ज लेने के के बाद विनीत सिंह ने सक्रियता दिखाई थी। अफसरों को लगा था कि वह ईमानदारी से अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेंगे। वक्त बीतने के बाद उनका तरीका बदलता गया। विभागीय सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व थाने में एक अभियुक्त पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। उसे दो दिनों तक थाने में रखने के बाद छोड़ दिया गया। यह बात एसएसपी को पता चली तो उन्होंने छोड़े जाने का कारण पूछा तो वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर एसएसपी ने सीओ से मामले की जांच कर आख्या मांग ली। क्षेत्राधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज गई तो एसएसपी का पारा चढ़ गया। रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने करेली प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह को सस्पेंड कर दिया। माना जा रहा है कि अभी और कई थानेदार एसएसपी के रडार पर हैं। उनके कार्यो का गोपनीय सर्च आपरेशन जारी है। रिपार्ट पाजिटिव मिली तो ठीक, नहीं तो उन पर भी गाज गिरना करीब तय है।

Posted By: Inextlive