-लोक सेवा आयोग ने देर शाम घोषित किया लिखित परीक्षा का परिणाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जीआईसी में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के कम्प्यूटर विषय के लिखित परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग की तरफ से घोषित परीक्षा परिणाम में 1673 पदों के सापेक्ष सिर्फ 36 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए। परीक्षा में कुल 10801 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

कई बार हुआ था विवाद

आयोग की तरफ से लास्ट ईयर 29 जुलाई 2018 को प्रदेश के 39 जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों पर कम्प्यूटर विषय की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। इसके बाद आयोग की ओर से लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रक्रिया शुरू हुई। कंप्यूटर से पहले गणित व विज्ञान का रिजल्ट घोषित हुआ। गणित में 1035 पदों में 435 व विज्ञान विषय में 1045 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 84 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। वहीं आयोग की तरफ से बुधवार को कम्प्यूटर विषय कि लिखित परीक्षा के जारी किए गए रिजल्ट में पुरुष वर्ग के 898 पदों में 30 व महिलाओं के 775 पदों में सिर्फ छह अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से चयनित हुए हैं। इसके बाद पुरुषों के 868 व महिलाओं के 769 पद खाली हैं। कंप्यूटर विषय में 7923 पुरुष व 2878 महिला अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कंप्यूटर परीक्षा का परिणाम भी हाईकोर्ट में योजित याचिका विजयनाथ व अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार, पदवार कटऑफ अंक यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive