पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत हो गई। संगम तट पर इस मेले का आयोजन एक माह तक होगा। महाशिवरात्रि के स्नान तक यह मेला चलेगा।


प्रयागराज (ब्यूरो)। माघ मेले की तैयारियां समय से पूरा करने के लिए लगातार निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन शासन के कड़े निर्देश के बावजूद काम पेंडिंग ही रह गए। नतीजा, शुक्रवार को पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ शुरू हुए माघ मेला में अव्यवस्थाओं का अंबार रहा। मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर पाइपलाइन बनाने के लिए पूरा अमला लगा रहा। इसके बाद भी काम पूरा नहीं हो सका। जगह-जगह पर कीचड़ के बीच लोगों के शिविर लगे हुए हैं। ऐसे में लोगों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।संगम मार्ग पर सबसे अधिक कीचड़


लास्ट इयर कुंभ के समापन के बाद से ही माघ मेले के भव्य आयोजन की चर्चा शुरू हो गई। दावा था कि माघ मेले में मिनी कुंभ का नजारा मिलेगा। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है। शुक्रवार को सबसे अधिक समस्या संगम अपर मार्ग पर रही। मार्ग के दोनों तरफ पाइप लाइन बिछाने का काम पूरे दिन चलता रहा।कई दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

संगम अपर मार्ग पर बने शिविर में रहने वाले लोगों ने बताया कि पाइप लाइन का कार्य जारी है। ऐसे में हर तरफ सिर्फ कीचड़ ही फैला हुआ है। इस वजह से कई तरह की प्रॉब्लम्स हो रही हैं। काम की रफ्तार देखकर लगता है कि अभी कई दिन तक राहत नहीं मिलने वाली है।prayagraj@inext.co.in

Posted By: Inextlive