-न्यू टेक्नोलॉजी में मिल रहे माइक्रोवेव ओवन से लेकर मॉड्यूलर किचन

-फेस्टिव सीजन में किचन के एक से बढ़कर आइटम्स अवेलबल

PRAYAGRAJ: फेस्टिव सीजन में तमाम चीजों के साथ-साथ किचन अप्लायंसेज की भी खूब डिमांड रहती है। इसको देखते हुए बाजार में भी इसके लिए खूब तैयारियां की गई हैं। चाहे आपको नया मिक्सर खरीदना हो, वॉटर हीटर लेना हो या फिर आरओ या वैक्यूम क्लीनर लेना हो। इस दीपावली पर तमाम किचन अप्लायंसेज पर खूब ऑफर्स मिल रहे हैं।

बजट के हिसाब से बनाएं मॉडयूलर किचन

किचन अप्लायंसेज के शोरूम और शॉप पर महाबचत ऑफर्स दिए जा रहे हैं। प्राइस में भी 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। कई शो रूम में तो दीपावली के लिए मॉड्यूलर किचन स्टूडियो बनाए गए हैं। यहां आप अपनी जरूरतों के हिसाब से मॉड्यूलर किचन तैयार करा सकते हैं। शोरूम में नौरीटाके, ओसन, संजीव कपूर, मारेफी, फिलिप्स, प्रेस्टीज आदि कंपनियों के मॉड्यूलर किचन स्टूडियो अवेलेबल हैं।

दिए जा रहे हैं यह ऑफर्स

500 वॉट का मिक्सर ग्राइंडर, तीन जार में पांच साल की वारंटी के साथ, 1000 से 3,000 रुपए में

15 लीटर गीजर 5,699 से 8,000 रुपए में

10 लीटर की क्षमता वाला वाटर प्यूरिफायर आरओ, यूवी और एमएफ के साथ सात स्टेज में पानी को साफ करता है। 6,000 से 20,000 रुपए तक।

03 बर्नर वाला गैस स्टोव ग्लास टॉप एक साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी के साथ, 2,000 से 4,000 रुपए तक

वैक्यूम क्लीनर 3,000 से 6000 रुपए तक

ऐसे बनाएं मॉड्यूलर किचन

-पिजन के तीन बर्नर वाले गैस और एक चिमनी कॉम्बो की कीमत 25,286 रुपए है, जिसे सेल में 13,995 रुपए में खरीदा जा सकता है।

-एल्युमिनियम प्रेशर कुकर और मिक्सर ग्राइंडर का कॉम्बो 3,695 रुपए में उपलब्ध है।

-पिजन का 3 बर्नर वाला कुकटॉप और प्रेशर कुकर का कॉम्बो 6,895 रुपए में उपलब्ध है।

-पिजन कंपनी का ही दो बर्नर वाला गैस कुकटॉप, एक फ्राय पैन और एक कढ़ाई का कॉम्बो 3,495 रुपए में खरीदा जा सकता है।

-गैस कुकटॉप, फ्राय पैन और प्रेशर कुकर 3,495 रुपए में उपलब्ध है।

-इलेक्ट्रिक कैटल, थर्मल फ्लास्क और टोस्टर 1,595 रुपए में खरीद सकते हैं।

-दिवाली पर आप निर्लोन नॉन-स्टिक पांच पीस नॉन-इंडक्शन डिशवॉशर सेफ किचनवेयर कॉम्बो सेट खरीद सकते हैं।

मॉड्यूलर किचन अब हर घर की जरूरत बन गई है। इससे एक तरफ जहां घर के लोगों की सेहत अच्छी रहती है। वहीं दूसरी तरफ अब यह बहुत महंगी नहीं रह गई है। हर रेंज में अपने किचन को मॉड्यूलर किचन बना सकते हैं।

-दर्पन खुराना

यूनिक किचन

किचन अप्लायंसेज पर इस बार कंपनियां जबर्दस्त ऑफर दे रही हैं। पॉवर सेविंग सुविधा के साथ ही न्यू टेक्नोलॉजी के किचन अप्लायंसेज की डिमांड ज्यादा है।

-आशीष सिन्हा

बालाजी इंटरनेशनल

ऑनलाइन मार्केट की ओर कस्टमर भले ही जा रहे हैं। लेकिन आज भी ट्रस्ट ऑफलाइन यानी दुकान और शो रूम पर ही है। इसलिए इस बार दीपावली पर किचन अप्लायंसेज की डिमांड ज्यादा है।

-संजय गौर

एमजी इंटरनेशनल

Posted By: Inextlive