-मौजूद अधिकारियों से पानी की शुद्धता के बारे में ली जानकारी

-मंत्री ने कहा कि जहां से पानी साफ होकर निकल रहा है उस टैंक को भी साफ रखा जाए

PRAYAGRAJ: जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने बक्शीबांध स्थित राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के अन्तर्गत निर्मित 14 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने गंदे पानी को साफ करने में प्रयोग हो रहे मशीनरी तरीकों को अधिकारियों से समझा। इस दौरान जीएम पीके अग्रवाल द्वारा गंदे पानी का शोधन कर बनाए गए शुद्ध पानी को दिखाया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जहां से पानी साफ होकर निकल रहा है उस टैंक को भी साफ रखा जाए। पानी दूर से भी काला नहीं दिखना चाहिए। मंत्री द्वारा वहां लैब्रोरेट्री का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान रजिस्टर चेक पानी की शुद्धता के बारे में जानकारी ली।

रजिस्टर में भी दर्ज होती है जांच

बताया गया कि हर दिन पानी की शुद्धता की जांच के साथ ही रजिस्टर में भी दर्ज किया जाता है। उन्होंने शोधन में आ रही समस्याओं के बारे में सुना। इस दौरान अधिकारियों अधिकारियों ने बताया कि बंद पड़ी इकाइयां एक माह में चालू हो जायेगी और तीन नये बनने है। मंत्री ने कहा कि मां गंगा में गंदा पानी नही गिरना चाहिए। प्रदेश सरकार ने गंगा को स्वच्छ रखने का प्रण लिया है। उन्होंने एसटीपी में पौधरोपण भी किया।

Posted By: Inextlive