एक जुलाई से दस शहरों से एयर कनेक्ट हो जाएगा प्रयागराज एयरपोर्ट लॉकडाउन के पहले तक सात शहरों के लिए अवेलेबल थी फ्लाइट भोपाल देहरादून और भुवनेश्वर के लिए इंडिगो एयरलाइंस शुरू करने जा रहा फ्लाइट balaji.kesharwani@inext.co.in अनलॉक-1 में घरेलू हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद अभी तक केवल तीन शहरों

एक जुलाई से दस शहरों से एयर कनेक्ट हो जाएगा प्रयागराज एयरपोर्ट

लॉकडाउन के पहले तक सात शहरों के लिए अवेलेबल थी फ्लाइट

भोपाल, देहरादून और भुवनेश्वर के लिए इंडिगो एयरलाइंस शुरू करने जा रहा फ्लाइट

balaji.kesharwani@inext.co.in

अनलॉक-1 में घरेलू हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद अभी तक केवल तीन शहरों से एयर कनेक्ट प्रयागराज अनलॉक-2 में दुगुनी नहीं, बल्कि तीन गुना स्पीड से उड़ान भरेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कुछ ऐसे ही शुभ संकेत दिए हैं। इसके अनुसार एक जुलाई से प्रयागराज एयरपोर्ट दस शहरों से कनेक्ट हो जाएगा। व्यवस्था शुरू होने के बाद भोपाल, देहरादून और भुवनेश्वर तक का सफर एक से दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

दौड़ पड़ेगा इकोनॉमी का चक्का

10 शहरों से प्रयागराज एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ने का सीधा मतलब ये है कि टूर, ट्रेवेल्स, बिजनेस के साथ ही इकोनॉमी का रुका हुआ चक्का चलाना। पूरे देश में तमाम इंडस्ट्री शुरू हो चुकी हैं। एजुकेशनल हब भी शुरू करने की तैयारी है। बिजनेस ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। टूर एंड ट्रैवेल्स की बात करें तो तीर्थराज प्रयाग में संगम स्नान के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए लोगों के आवागमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

भोपाल, देहरादून और भुवनेश्वर के लिए बढ़ जाएगी फ्लाइट

लॉकडाउन के पहले तक प्रयागराज एयरपोर्ट देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से एयर कनेक्ट था। यहां से दिल्ली, मुंबई, पूणे, बंगलुरु, कोलकाता, रायपुर और गोरखपुर के लिए फ्लाइट थी। लॉकडाउन के बाद- एक जुलाई से प्रयागराज एयरपोर्ट तीन और राज्यों के तीन प्रमुख शहरों से एयर कनेक्ट हो जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के भोपाल, उत्तराखंड के देहरादून और उड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट अवेलेबल होगी।

एक जुलाई से प्रयागराज एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान

01-

नई दिल्ली-प्रयागराज

डिपार्चर- 10.45 बजे

अराइवल- 12.20 बजे

किराया- 3,418 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1.35 घंटा

प्रयागराज-नई दिल्ली

डिपार्चर 12.50 बजे

अराइवल- 14.15 बजे

किराया- 3,418 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1.25 घंटा

02.

मुंबई-प्रयागराज

डिपार्चर- 11.15 बजे

अराइवल- 13.30 बजे

किराया- 3,761 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.15 घंटा

प्रयागराज-मुंबई

डिपार्चर- 14.00 बजे

अराइवल- 16.21 बजे

किराया- 3,761 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.21 घंटा

03.

प्रयागराज-बंगलुरु

डिपार्चर- 17.00 बजे

अराइवल- 19.25 बजे

किराया- 3,645 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.25 घंटा

बंगलुरु-प्रयागराज

डिपार्चर- 08.05 बजे

अराइवल- 10.30 बजे

किराया- 3,645 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.25 घंटा

04.

प्रयागराज- पुणे

डिपार्चर- 11.00 बजे

अराइवल- 13.35 बजे

किराया- 3,499 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.35 घंटा

पुणे-प्रयागराज

डिपार्चर- 14.05 बजे

अराइवल- 16.30 बजे

किराया-3,499 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.25 घंटा

05.

कोलकाता-प्रयागराज

डिपार्चर- 07.00 बजे

अराइवल- 9.10 बजे

किराया-2,617 रुपये

ट्रेवल टाइम-2.10 घंटा

प्रयागराज-कोलकाता

डिपार्चर- 16.30 बजे

अराइवल- 19.00 बजे

किराया- 2,617 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.30 घंटा

06.

प्रयागराज-रायपुर

डिपार्चर- 11.30 बजे

अराइवल- 13.30 बजे

किराया- 2,363 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.00 घंटा

रायपुर-प्रयागराज

डिपार्चर- 14.00 बजे

अराइवल- 16.05 बजे

किराया- 2,663 रुपये

ट्रेवल टाइम-2.05 घंटा

07.

गोरखपुर-प्रयागराज

डिपार्चर- 11.40 बजे

अराइवल- 12.40 बजे

किराया-1,299 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1 घंटा

प्रयागराज-गोरखपुर

डिपार्चर- 14.40 बजे

अराइवल- 15.40 बजे

किराया- 1,299

ट्रेवल टाइम- 1 घंटा

08.

प्रयागराज-भोपाल

डिपार्चर- 13.00 बजे

अराइवल- 14.35 बजे

किराया- 2,679 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1.35 घंटा

भोपाल-प्रयागराज

डिपार्चर- 14.55 बजे

अराइवल- 16.20 बजे

किराया- 2,679 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1.25 घंटा

09-

देहरादून-प्रयागराज

डिपार्चर- 9.15 बजे

अराइवल- 11.00 बजे

किराया-2,836 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1.45 घंटा

प्रयागराज-देहरादून

डिपार्चर- 16.40 बजे

अराइवल- 18.20 बजे

किराया-2,836 रुपये

ट्रेवल टाइम- 1.40 घंटा

10.

प्रयागराज-भुवनेश्वर

डिपार्चर- 09.30 बजे

अराइवल- 11.30 बजे

किराया-3,505

ट्रेवल टाइम- 2.00 घंटा

भुवनेश्वर- प्रयागराज

डिपार्चर- 11.50 बजे

अराइवल- 14.05 बजे

किराया- 3,505 रुपये

ट्रेवल टाइम- 2.15 घंटा

एक जुलाई से फ्लाइट्स का नया शिड्यूल क्या होगा, अभी जानकारी नहीं है। एयरलाइंस कंपनी ने बुकिंग शुरू की है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से परमिशन मिलने के बाद उड़ान भी शुरू हो सकती है, जो एक अच्छा संकेत है।

सुनील कुमार यादव

डायरेक्टर, प्रयागराज एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive