-पब्लिक की गाडि़यों में इस चिप को लगवाने के लिए दिया जा रहा है जोर

-डबल स्टैंडर्ड को लेकर पब्लिक के बीच हो रही तरह-तरह की चर्चा

PRAYAGRAJ: गाडि़यों में फास्टैग के सिस्टम को यहां के अफसरों की गाडि़यां धता बता रही हैं। पुलिस विभाग के बड़े अफसरों को अक्सर टोल प्लाजा क्रास करना पड़ता है। बावजूद इसके इनकी गाडि़यों में फास्टैग अब तक नहीं लगा है। जबकि पब्लिक पर इस फास्टैग चिप को गाड़ी में लगवाने के लिए जोर दिया जा रहा है।

हाईवे पर आएगा काम

हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स चुकाना सभी को मेंडेटरी है। इसको लेकर बखेड़ा खड़ा होता है। ओहदेदार लोग अक्सर टोल टैक्स देने से बचते हैं। यह सब देखते हुए सरकार ने एक नया तरीका निकला। इसके तहत गाडि़यों के आगे बाई तरफ फास्टैग चिप लगाई जानी हैं। पब्लिक की तमाम गाडि़यों में यह चिप देखने को मिलने लगी है। मगर, अफसरों के वाहनों में यह चिप नजर नहीं आ रही। उदाहरण के तौर पर एडीजी व डीआईजी की गाड़ी को देखा जा सकता है। सबसे अधिक टोल प्लाजा को रेंज, जोन लेवल के अफसर क्रॉस करते हैं। बावजूद इनकी गाडि़यों में फास्टैग चिप अब तक नहीं लगाए गए हैं।

बाक्स

क्या है फास्टैग चिप

-यह बैंक द्वारा जारी एक चिप है जो गाड़ी मालिक के अकाउंट से कनेक्ट है

-चिप रीडर हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर लगाए गए हैं

-टोल प्लाजा पर गाड़ी के पहुंचते ही फास्टैग चिप रीडर कैच कर लेगा

-रीडर का कनेक्शन गाड़ी में लगी फास्टैग चिप से होते ही टोल टैक्स कट जाएगा

-ऐसा होने पर गाड़ी को रोक कर रसीद कटवाने में में समय जाया नहीं होगा

-टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति से भी पब्लिक को निजात मिल जाएगी

इन अफसरों को अक्सर जाना होता है बाहर

कमिश्नर

आईजी जोन

डीआईजी रेंज

एडीजी

सरकारी गाडि़यों का रोड टैक्स नहीं लगता। सारे टैक्स सरकार सीधे अपने स्तर से जमा करती है। हम हों या कोई अन्य अधिकारी निजी गाड़ी से हाईवे पर जाएंगे तो इस चिप की जरूरत पड़ेगी। मेरी निजी गाड़ी में यह चिप लगी हुई है।

-सुजीत पांडेय, एडीजी जोन प्रयागराज

Posted By: Inextlive