-रविवार को भी जांच के लिए नहीं भेजा गया एक भी सैंपल

PRAYAGRAJ: सरकारी हॉस्पिटल्स की कोरोना ओपीडी में मरीजों का आना जारी है। रविवार को इमरजेंसी में कुछ मरीज आए लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण नहीं मिले। बीमारी से ज्यादा लोगों में शक नजर आ रहा है। वह साधारण जुकाम को कोरोना वायरस समझ रहे हैं। इस पर डॉक्टर्स दवा देकर घर वापस भेज रहे हैं। यही कारण है कि रविवार को भी एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया है। इस तरह से पिछले चार दिनों में एक भी सैंपल प्रयागराज से नही गया है। जो भी सैंपल भेजा गया उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मंडल में भी नहीं है मरीज

-अभी तक प्रयागराज मंडल में भी एक भी कोरोना का केस नहीं आया है। जो भी सैंपल गए सभी निगेटिव बताए गए हैं।

-प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ और फतेहपुर भी कोरोना निगेटिव साबित हुआ है।

-मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और केपी सिंह ने रविवार को कौशांबी में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

हर मूवमेंट पर नजर

-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्वैरेंटाइन किए गए जिन लोगों की समयावधि पूरी नहीं हुई है उन पर पूरी नजर रखी जा रही है।

-अगर जरा भी लक्षण सामने आया तो उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया जाएगा।

-साथ ही उनके घरवालों को लगातार होशियारी बरतने की सलाह दी जा रही है। क्वैरेंटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद यह लोग परिवार और आसपास के लोगों के करीब जा सकेंगे।

Posted By: Inextlive