14 जगहों पर पटाखे की होलसेल दुकानें लगाने का दिया गया है लाइसेंस

300 के आसपास हैं शहर में पटाखे की फुटकर दुकानें

22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बिक्री की अनुमति

10 बजे सुबह से लेकर रात के 10 तक ही बेच सकते हैं।

100 दुकानें कम हुई भारत स्काउट मैदान और जीजीआईसी में लाइसेंस ना मिलने से

i reality check

-बिना सुरक्षा इंतजाम के एंग्लो बंगाली मैदान पर लगी पटाखों की मार्केट

-बालू और पानी का नहीं अता-पता, फायर फाइटिंग इक्विपमेंट भी नदारद

vinay.singh@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एंग्लो बंगाली मैदान पर पटाखों की दुकान सज चुकी है। लेकिन सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आलम यह है कि एक चिंगारी ही तबाही मचाने को काफी है। हालत यह है कि इस ग्राउंड में अग्निशमन यंत्र तो छोडि़ए पानी और रेत की बाल्टी तक नहीं नजर आती है। गौरतलब है कि सिटी में पटाखे लगाने के लिए 14 जगहों का चयन किया गया है। शुक्रवार को यहां बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंचे।

सुरक्षा के नाम पर कोरम

पटाखा दुकानों के रियलिटी चेक के दौरान सुरक्षा में झोल साफ नजर आया। विभिन्न जगहों पर सुरक्षा के नाम पर केवल कोरम पूरा किया गया था। दुकान पर पर्याप्त मात्रा में ना बालू है ना ही पानी इंतजाम है। सबसे ज्यादा लापरवाही का नजारा एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज नवाब युसुफ रोड के मैदान में दिखा। यहां पर पटाखों की थोक मार्केट लगाई गई है। सभी बड़े स्टॉकिस्ट यहां पर मौजूद हैं। यहां से शहर की बाकी पटाखा मार्केट को रिटेल पटाखों की सप्लाई की जाती है। लेकिन यहां पर आग से लड़ने के कोई इंतजाम नहीं नजर आए। फायर फाइटिंग इक्विपमेंट भी यहां नजर नहीं आए। पूछताछ में कोई दुकानदार उचित जवाब भी नही दे सका। सिर्फ एक दुकान में एक बोरी में नाममात्र का बालू रखा मिला।

नदारद रहा दमकल

इतना ही नहीं इन ग्राउंड्स से दमकल भी नदारद दिखा। इस मैदान पर पुलिस प्रशासन की ओर से दमकल तैनात करने के खास निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस मैदान पर लाखों-करोड़ों की कीमत के पटाखे रखे गए हैं। यह भी चिंता करने वाली बात है कि मैदान के चारों ओर घनी आबादी और बड़ी मार्केट है। ऐसे में अगर आग फैली तो जानमाल का काफी नुकसान होगा।

पॉइंटर

कुल 14 जगहों पर पटाखे की होलसेल मार्केट

दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत बनाई गई अतिशबाजी के होल सेल दुकानों के नाम

1. सीएबी इंटर कालेज 85 एमजी मार्ग

2. एंग्लों बंगाली इंटर कालेज का मैदान

3. कर्नलगंज इंटर कालेज का मैदान, टैगोर टाउन

4. नवाब युसुफ रोड़, बीएसएनएल ऑफिस के पास

5. मुण्डेरा मण्डी थाना धूमनगंज

6. लूकरगंज का मैदान

7. डॉ। केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज

8. अल्लापुर लेबर चौराहा राम लीला मैदान

9. तेलियरगंज के पास बालू मंडी मैदान

10. कालिन्दीपुरम के पीछे वाला मैदान, राजरुपपुर

11. डीएवी इंटर कालेज, मीरापुर

12. राधारमण इंटर कालेज का मैदान, दारागंज

13. रामलीला मैदान, अलोपीबाग

14. सदर बाजार खेल का मैदान छावनी क्षेत्र

शहर में लगे पटाखों की दुकानों पर सीएफओ को लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएफओ के साथ मैं खुद जाकर एंग्लो बंगाली मैदान जाकर चेक करता हूं कि वहां किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है।

-बृजेश श्रीवास्तव,

एसपी सिटी

Posted By: Inextlive