-पांच मार्च से पुणे के लिए शुरू हो रही उड़ान

-ट्रेन और बाई रोड पहुंचने में लगते हैं 24 से 27 घंटे

-बेंगलुरु की फ्लाइट को ही पुणे के लिए किया जाएगा डायवर्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज से पुणे का सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है। अभी तक बाई रोड और बाई ट्रेन पुणे जाने में 24 से 27 घंटे का वक्त लगता है। लेकिन जल्द ही यह दूरी केवल पांच घंटे में तय की जा सकेगी। दरअसल पांच मार्च से प्रयागराज एयरपोर्ट से पुणे के लिए हवाई उड़ान का ऑप्शन पैसेंजर्स को मिलने लगेगा। इससे तमाम लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत हो जाएगी। गौरतलब है कि बेंगलुरु के लिए पिछले करीब एक साल से फ्लाइट अवेलेबल है। यह प्रयागराज एयरपोर्ट की डिमांडिंग फ्लाइट्स में से एक है। इंडिगो द्वारा बेंगलुरु की फ्लाइट को ही पुणे के लिए रवाना करने का निर्णय लिया गया है।

पिछले साल बना था प्लान

पिछले साल कुंभ मेला के दौरान ही पुणे के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की मांग की गई थी। लेकिन डीजीसीए से स्लॉट न मिलने के कारण फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। एक साल बाद अब डीजीसीए से स्लॉट अलॉट होने के बाद इंडिगो एयरलाइंस पांच मार्च से प्रयागराज टु पुणे और पुणे टु प्रयागराज फ्लाइट की शुरुआत करने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

बदलेगा बेंगलुरु की फ्लाइट का टाइम

-पुणे और बेंगलुरु की फ्लाइट के अराइवल और डिपार्चर की टाइमिंग पांच मार्च से पूरी तरह से बदल जाएगी।

-सप्ताह में छह दिन जहां टाइमिंग एक होगी, वहीं शनिवार को इन दोनों फ्लाइट्स का टाइम डिफरेंट होगा।

-इंडिगो ने फ्लाइट का शिड्यूल जारी कर दिया है। इंडिगो द्वारा बेंगलुरु में सप्ताह में एक दिन विमानों का रख-रखाव किया जाता है।

-इस वजह से पुणे और बेंगलुरु फ्लाइट प्रत्येक शनिवार को बदले हुए समय पर चलेगी। फिलहाल प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए चल रही इंडिगो की फ्लाइट प्रत्येक मंगलवार को बदले हुए समय से चलती है।

-पुणे के लिए फ्लाइट शुरू हो जाने के बाद सात मार्च से शनिवार प्रयागराज-पुणे और प्रयागराज-बेंगलुरु फ्लाइट बदले हुए समय से चलेगी।

पुणे फ्लाइट का अराइवल-डिपार्चर टाइम

प्रयागराज-पुणे

डिपार्चर 9.20 बजे

अराइवल 11.50 बजे

पुणे-प्रयागराज

डिपार्चर दोपहर 12.20 बजे

अराइवल 14.45 बजे

पांच मार्च से बेंगलुरु फ्लाइट का बदल जाएगा समय

प्रयागराज-बंगलुरु

डिपार्चर 03.15

अराइवल 05.50 बजे

बंगलुरु-प्रयागराज

डिपार्चर 06.25

अराइवल 08.50 बजे

सात मार्च से प्रत्येक शनिवार का समय

प्रयागराज-पुणे

डिपार्चर सुबह 8.00 बजे

अराइवल 10.15 बजे

पुणे-प्रयागराज

डिपार्चर 10.45 बजे

अराइवल 01.10 बजे

प्रयागराज-बंगलुरु

डिपार्चर 01.40 बजे

अराइवल 04.15 बजे

बंगलुरु-प्रयागराज

डिपार्चर सुबह 04.50 बजे

अराइवल 07.15 बजे

इलाहाबाद टु पुणे डिस्टेंस

बाई रोड: 1350 किलोमीटर

ट्रैवल टाइम: 27 घंटा

बाई ट्रेन: 1412 किलोमीटर

ट्रैवल टाइम: 24 से 27 घंटा

इलाहाबाद जंक्शन और इलाहाबाद सिटी से पांच ट्रेनें हैं पुणे के लिए

12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस

22132 ज्ञान गंगा एक्सप्रेस

11034 दरभंगा पुणे एक्सप्रेस

11038 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस

11046 दक्ष भूमि एक्सप्रेस

पुणे के लिए फ्लाइट की डिमांड कुंभ मेला के दौरान ही की गई थी। अब फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इसकी डिमांड आज भी ज्यादा है। पैसेंजर्स को पुणे फ्लाइट का लाभ मिलेगा।

-सुनील कुमार यादव

डायरेक्टर, प्रयागराज एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive