-एमएनएनआईटी में पुरा छात्र सम्मेलन में सालों बाद मिले, ताजा हुई पुरानी यादें

-कैंपस में घूमकर स्टूडेंट्स लाइफ को फिर से किया याद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जिंदगी में सबसे खूबसूरत लम्हे स्टूडेंट लाइफ के होते हैं। ऐसे में अगर स्टूडेंट लाइफ को दोबारा जीने का मौका मिले तो कोई भी इसे छोड़ना नहीं चाहेगा। एमएनएनआईटी में चल रहे एल्युमुनी मीट में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पुराने दोस्तों से कॉलेज कैंपस में दोबारा मिले तो बरसों पुरानी यादें ताजा हो गई। इसके बाद तो हर कोई बस फिर से एक बार पुराने दिनों को जी लेना चाहता था। पुरा छात्र कैंपस के साथ-साथ हॉस्टल में भी पहुंचे। यहां उन्होंने एक फिर से स्टूडेंट लाइफ की मस्ती को एंज्वॉय किया। इसके बाद यादों की पोटली लिए पुरा छात्र फिर मिलेंगे का वादा कर शाम को विदा हो गए।

संगम पर स्नान, हॉस्टल की मेस में नाश्ता

इसके पहले रविवार को पुरा छात्रों ने पूरे दिन मस्ती की। देश विदेश में रहने वाले पुरा छात्रों ने संगम में स्नान करने के बाद तीर्थपुरोहित से विधि पूर्वक गंगा पूजन कराया। इस दौरान दोस्तों संग सेल्फी लेने का भी प्रोग्राम चलता रहा। संगम स्नान के बाद पुरा छात्रों का दल वापस कैंपस आया और हॉस्टल की मेस में ही नाश्ता किया। इसके बाद सभी अपने-अपने हॉस्टल में गए। यहां उन्होंने अपने कमरों में जाकर पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान उन कमरों में रह रहे स्टूडेंट्स के साथ अपनी यादें भी शेयर कीं। इसके बाद सभी पुरा छात्र एमपी हॉल में एकत्र हुए। यहां सभी विभागों के विभागाध्यक्ष की सेक्शन इंचार्ज के साथ ओपन मीटिंग हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर व पुरा छात्र संगठन के सचिव डॉक्टर संजीव राय ने बताया कि बैठक में पुरा छात्रों ने औद्योगिक इकाइयों की जरूरतों और उसके अनुरूप प्रोफेशनल तैयार करने की जरूरत पर बल दिया। 79 साल के पूर्व छात्र सुभाष चुग ने संस्थान के स्टूडेंट्स का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।

Posted By: Inextlive