-करेली से शाहगंज तक की सड़कें व गलियां हुई लॉक, लोगों में है दहशत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: काटजू रोड स्थित अब्दुल्ला मस्जिद में रह चुके जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने का असर आज भी लोगों पर दिख रहा है। इसके चलते यहां पर लोगों में दहशत का माहौल है। अब लोगों की निगाह गेस्टहाउस में रह रहे विदेशी जमातियों के साथ कोरेंटाइन किए गए लोगों की रिपोर्ट पर है। इस एरिया में लोग केवल जरूरी सामान लेने भर को ही बाहर निकल रहे हैं।

मुतवल्ली की फैमिली भी कोरेंटाइन

लोग अधिकारियों के साथ पार्षदों व अन्य लोगों से कोरेंटाइन लोगाें की सेकंड रिपोर्ट के बारे में पूछ रहे हैं। अब्दुल्ला मस्जिद के मुतवल्ली वसीम का परिवार भी अंबर गेस्टहाउस में ही कोरेंटाइन है। इन सभी की रिपोर्ट का लोगों को इंतजार है। वहीं काटजू रोड, अब्दुल्ला मस्जिद के साथ ही आस-पास के एरिया में सेनेटाइजेशन लगातार जारी है। मुतवल्ली के मोहल्ला नालबंद टोला में विशेष सफाई और सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। मंगलवार को भी मैलाथियान का छिड़काव कराने के साथ ही स्प्रे फॉगिंग कराई गई।

मुतवल्ली ने हकीकत छिपाई क्यों?

-इस बीच अब्दुल्ला मस्जिद के मुतवल्ली पर लोगों ने नाराजगी भी जताई है।

-लोगों का कहना है कि निजामुद्दीन मरकज से आए जमाती जब यहां रह रहे थे तो उन्होंने सही जानकारी क्यों नहीं दी?

-31 मार्च को एलआईयू के एक अधिकारी ने कॉल कर पूछा था तो उन्होंने यहां किसी बाहरी के होने से मना कर दिया था।

-जब पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने छापा मारा तो नौ विदेशियों समेत 11 तब्लीगी जमाती यहां पाए गए।

Posted By: Inextlive