-नेताजी की जयंती पर सिटी के युवाओं में दिखा जोश

PRAYAGRAJ: नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जयंती समारोह गुरुवार को सिटी के विभिन्न स्थानों एवं स्कूलों, कॉलेजों में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति, प्रयागराज की ओर से नंद गार्डन करबला में आयोजन हुआ। रेलवे पेंशनर्स द्वारा सिविल लाइंस स्थित लोको कॉलोनी कैम्पस में धूमधाम से नेताजी की जयंती मनाई गई। इसमें वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि देशभक्तिपूर्ण नारे लगाए गए। रसूलाबाद गंगापुरी स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं समर्पण प्रोग्राम आर्गनाइज्ड हुआ। जिसमें सोनम, श्रेया मिश्रा एवं कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा मर्मस्पर्शी समर्पण गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज टीचर्स एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

राजनीतिक पार्टियों ने किया नमन

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी एंव प्रगतिशील समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताजी की जयंती पर सुभाष चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं सामाजिक एकता परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर बैंक रोड से कैंडल मार्च निकालकर उनकी त्याग एवं तपस्या को याद किया।

आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

इस मौके पर झलवा स्थित सिविल एयरपोर्ट कैम्पस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें एयरपोर्ट अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कुछ यात्रियों ने रक्तदान किया।

Posted By: Inextlive