-म्योहॉल और धोबीघाट चौराहे के बीच सड़क किनारे कर रहे थे ड्रिंक

PRAYAGRAJ: कार में शराब की बोतलें रखी हुई थीं। सड़क पर खुलेआम ड्रिंक चल रहा था। नशे का आलम यह था कि आने-जाने वालों के सामने कैन की बॉटल्स लहराकर फेंकी जा रही थी। रविवार को रात करीब साढ़े नौ बजे म्योहॉल से धोबीघाट के बीच की नाइट मार्केट की दुकानों के सामने का। सभी का नशा उस वक्त उतर गया जब सूचना पर एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर फोर्स ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया।

थाने ले गई पुलिस

सीओ बृजनारायण सिंह व एसओ सिविल लाइंस, क्राइम ब्रांच व डायल 112 की पुलिस के पहुंचते ही सभी बियर की केन, गिलास आदि फेंककर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर करीब आधा दर्जन लड़कियों व लड़कों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद इनमें से कई को लेकर पुलिस थाने लेकर चली गई। देर रात तक छोड़ने के लिए सभी पुलिस से हाथ-पांव जोड़ते रहे। बताते हैं कि इस दौरान कुछ तो पुलिस को पिता व भाई के ओहदे की धौंस भी देते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने घरवालों और परिचितों को फोनकर वहां बुला लिया। इन लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी काफी कोशिश की।

Posted By: Inextlive