अस्पताल से मेडिकल वैन लेकर भागने का है आरोप, इलाहाबाद की पुलिस करेगी पूछताछ

ALLAHABAD: सेना की मेडिकल वैन लेकर भागने वाले जवान सरजीत चौधरी को अब रिमांड पर लेकर इलाहाबाद पुलिस की पूछताछ करेगी। इसके लिए लोकल स्तर पर पुलिस ने लिखापढ़ी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के जरिए वाहन लेकर भागने का मकसद क्लियर हो सकता है।

कैंट थाने में दर्ज है रिपोर्ट

बता दें कि कैंट थाने में कर्नल एमके अमर सिंह ने तहरीर देकर आरोपी जवान के खिलाफ सेना का वाहन चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कानपुर की पुलिस ने शनिवार को वाहन के साथ उसे गिरफ्तार किया था। वहां सेना और पुलिस के जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं। रविवार को सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र ने बताया कि पूछताछ के लिए वाहन चोरी करने वाले सेना के जवान सरजीत चौधरी को कोर्ट से रिमांड पर जाएगा। कानपुर की सीओ सदर समीक्षा से बात की गई है। उनका कहना है कि आरोपी का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

राजस्थान का है आरोपी

मूलरूप से राजस्थान के झुंझनूं गांव निवासी सरजीत चौधरी आर्मी अस्पताल में नर्सिग असिस्टेंट के पद पर तैनात है। शनिवार सुबह करीब छह बजे वह आर्मी अस्पताल परिसर में खड़ी मेडिकल वैन लेकर वह भाग निकला गया था।

Posted By: Inextlive