सुधरा शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स

लगातार घटता पीएम-10

डेट लेवल (माइक्रोग्राम)

05 मार्च 170

12 मार्च 150

15 मार्च 125

18 मार्च 82

21 मार्च 75

22 मार्च 70

02 अप्रैल 16

(सामान्य लेवल 100 माइक्रोग्राम होता है)

02 अप्रैल की एयर क्वॉलिटी

पीएम 10 16

पीएम 2.5 07

एक्यूआई 10

(यह सभी सामान्य लेवल से बहुत नीचे है.)

----------------

गंगा-यमुना जल में डीओ व बीओडी लेवल

डेट डीओ बीओडी

27 फरवरी 8.4 2.9

03 मार्च 7.7 2.7

10 मार्च 9.3 2.6

12 मार्च 9.4 2.9

17 मार्च 8.5 2.6

20 मार्च 7.3 2.5

23 मार्च 6.9 2.2

27 मार्च 6.4 2.1

01 अप्रैल 6.1 2.1

-सिर्फ 12 दिन में ही सामान्य से नीचे आया एयर पॉल्यूशन

-फैक्ट्रियां बंद होने से साफ हुआ गंगा-यमुना का जल

balalji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के संक्रमण से निबटने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन है। इस दौरान आम जनजीवन पर तरह-तरह के प्रभाव पड़े हैं। तमाम मुश्किलों के बीच लॉकडाउन का एक पॉजिटिव पहलू यह निकलकर सामने आया है कि इस दौरान शहर का हवा-पानी बिल्कुल शुद्ध हो गया है। एक तरफ पीएम-10 का लेवल सामान्य लेवल 100 से भी कम, 16 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ गंगा और यमुना का पानी भी बेहद साफ हो गया है।

आचमन योग्य हुआ गंगा-यमुना का जल

-देश में 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के साथ लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी। तब से एक अप्रैल तक करीब 11 दिन बीत चुके हैं।

-लॉकडाउन की अवधि में तमाम फैक्ट्रियां वगैरह पूरी तरह से बंद हैं।

-फैक्ट्रियों के बंद होने से इनका गंदा पानी भी नदियों में नहीं जा रहा है।

-इसका बेहद सुखद परिणाम इस रूप में सामने आया है कि गंगा-यमुना में बॉयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड यानी बीओडी का लेवल घटकर 2.1 पर पहुंच चुका है।

-बीओडी लेवल घटने से गंगा-यमुना का जल अब पूरी तरह से आचमन योग्य हो गया है।

अब खुलकर लीजिए सांस

-हवा में पीएम-10 का लेवल 100 माइक्रोग्राम तक और पीएम 2.5 का 120 माइक्रोग्राम तक सामान्य माना जाता है।

-इस समय प्रयागराज में पीएम-10 और पीएम 2.5 का वैल्यू सामान्य वैल्यू से भी बहुत कम है।

-सड़कों पर गाडि़यों की संख्या में आई कमी और फैक्ट्रियों के जहर उगलते चिमनियों पर लगाम ने हालात को बेहतर किया है।

यहां लगे हैं प्रदूषण मापक यंत्र

-एमएनएनआइटी ने अलोपीबाग में सीवेज पम्पिंग स्टेशन, जॉनसेनंज में कोऑपरेटिव बैंक, रामबाग में पराग डेयरी, कटरा में लक्ष्मी टॉकीज और अशोक नगर में भारत यंत्र निगम लिमिटेड के पास लगाए हैं।

-प्रयागराज जंक्शन और एनसीआर हेडक्वार्टर सुबेदारगंज में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स के लिए सेंसरबोर्ड लगे हैं।

लॉकडाउन के कारण प्रयागराज में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स काफी बेहतर हुआ है। वहीं गंगा और यमुना में गंदगी कम आने से बीओडी लेवल भी काफी कम हुआ है। इसकी वजह से गंगा-यमुना का जल इस समय आचमन योग्य हो चुका है। 14 अप्रैल तक स्थिति और बेहतर होने की पूरी उम्मीद है।

-जेबी सिंह

क्षेत्रीय अधिकारी, यूपीपीसीबी

Posted By: Inextlive